कोरोना@काम की खबर: कोरोना से जंग लड रहे हर वॉरियर्स को मोदी सरकार देगी 50 लाख का बीमा कवर

Published : Mar 26, 2020, 03:18 PM ISTUpdated : Mar 26, 2020, 03:25 PM IST
कोरोना@काम की खबर:  कोरोना से जंग लड रहे हर वॉरियर्स को मोदी सरकार देगी 50 लाख का बीमा कवर

सार

केंद्र सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे  डॉक्टर्स और मेडिकलकर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा।

नई दिल्ली. भारत में बढ़ रहे कोरोना के असर पर काबू पाने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। संकट के दौर से गुजरने के लिए सरकार ने खजाना खोला है। जिसमें लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैकेज का ऐलान करते हुए कहा, लॉकडाउन लागू हुए 48 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है। गरीबों को सहायता पहुंचाना जरूरी है। पैकेज में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि डॉक्टर्स और मेडिकलकर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा। इसके साथ ही 20 करोड़ महिलाओं के खाते में अलग-अलग तरीके से अगले तीन महीने तक 500 रुपए दिए जाएंगे। सरकार ने नौकरी-पेशा, दिहाड़ी मजदूर, किसान आदि के लिए भी राहत पैकेज का ऐलान किया है। 

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा कवर 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैकेज का ऐलान करते हुए कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा, तीन महीने के लिए चिकित्सा बीमा कवर के रूप में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए का बीमा होगा। वित्त मंत्री ने कहा, उम्मीद है हम इस अवधि में वायरस को हराने में सक्षम होंगे। इस बीमा के दायरे में कोरोना से जंग लड़ रही आशा कार्यकर्ताओं, स्वच्छता कर्मचारियों, मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ शामिल होंगे। 

भारत में कोरोना की स्थिती

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 650 के पार पहुंच चुकी है। 16 दिन में 17 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। 26 मार्च की सुबह आकड़ें आए हैं, जिसके मुताबिक, श्रीनगर में 65 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं मुंबई में 65 साल की महिला और गुजरात के भावनगर में 70 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। 25 मार्च की बात करें तो तमिलनाडु के मदुरै में 54 साल, एमपी के उज्जैन में 65 साल औक अहमदाबाद में 85 साल के बुजुर्ज की मौत हो गई।

दुनिया में कोरोना की स्थिती

दुनिया के 195 देशों में कोरोना के 4,71,820 लोग कोरोना संक्रमित हैं। इसमें से 21,297 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां 1,14,703 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं भारत के 1.3 अरब, इटली के करीब 6 करोड़ लोग अपने घरों में नजरबंद हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फ्रांस इराक में तैनात अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाएगा।

इतना ही नहीं कोरोना का संक्रमण इस कदर तेज होता जा रहा है कि हंगरी में एक सीनियर ब्रिटिश राजनयिक स्टीवन डिक की कोरोनोवायरस से मौत हो गई। वे 37 साल के थे। वे बुडापेस्ट में ब्रिटिश दूतावास के मिशन के उप प्रमुख थे। उनकी मंगलवार को मौत हो गई थी। यहां अब तक 465 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9640 लोग संक्रमित हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?