मोदी ही हमारे नेता हैं...NDA गठबंधन की सभी पार्टियों ने लगाई मोदी के नाम पर मुहर

मोदी ही हमारे नेता हैं...NDA गठबंधन की सभी पार्टियों ने लिखित में लगाई मोदी के नाम पर मुहर, एनडीए की बैठक में पीएम मोदी के साथ ही जेपी नड्डा, आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित अन्य दलों के नेता मौजूद रहे।

 

 

subodh kumar | Published : Jun 5, 2024 1:43 PM IST / Updated: Jun 05 2024, 09:08 PM IST

दिल्ली. पीएम आवास पर बुधवार को एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पीएम मोदी सहित एनडीए से जुड़े सभी दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे। उन्होंने लिखित में सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी के नाम पर मुहर लगा दी है। संभावना है कि अब 8 जून को पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

8 जून को ले सकते हैं पीएम शपथ

Latest Videos

पीएम आवास पर बुधवार को एनडीए की बैठक करीब 1 घंटा तक चली। जिसमें सभी दलों ने पीएम मोदी के नाम पर मुहर लगाई। अब यह तय हो गया कि तीसरी बार भी पीएम मोदी ही प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। आपको बतादें कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक 8 जून को सुबह 11 बजे होगी। संभावना है क‍ि पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण 8 जून को राष्‍ट्रपत‍ि भवन में हो सकता है।

टीडीपी और जेडीयू का समर्थन

आपको बतादें कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 240 सीटों पर जीत मिली है। लेकिन सरकार बनाने के लिए टीडीपी और जेडीयू के समर्थन की जरूरत भी है। ऐसे में एनडीए गठबंधन की एक अहम बैठक बुधवार को पीएम आवास पर हुई। जिसमें सभी दलों ने पीएम मोदी के नाम पर लिखित में मुहर लगा दी है। अब ये तो पक्का हो गया है कि एनडीए की सरकार बन रही है। जिसमें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहेंगे। बैठक में सभी सहयोगी दल के प्रमुख पहुंचे। बैठक में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ स‍िंह, अम‍ित शाह के साथ ही टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू के नीतीश कुमार, श‍िवसेना श‍िंदे गुट के प्रमुख एक नाथ श‍िंदे बैठे नजर आए। इसमें टीडीपी की 16 और जेडीयू की 12 सीटों का सहयोग रहेगा।

 

 

 

पीएम आवास पर हुई एनडीए बैठक की चर्चा की खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024