संत रविदास जयंती पर दिल्ली के गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे मोदी, श्रद्धालुओं के साथ किए कीर्तन

Sant ravidas jayanti : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के बीच बैठकर कीर्तन किए। इस दौरान मोदी झांझ बजाते दिखे। मोदी ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा - दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में बेहद खास पल।

नई दिल्ली। संत रविदास की जयंती (Sant ravidas Jayanti) आज पूरे देश में मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत तमाम राजनीतिज्ञों और संत रविदास के भक्तों ने उनकी जयंती पर  अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के बीच बैठकर कीर्तन किए। इस दौरान मोदी झांझ बजाते दिखे। मोदी ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है।

मोदी ने लिखा- बेहद खास पल  


उन्होंने लिखा - दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में बेहद खास पल। इससे पहले उन्होंने संत रविदास मंदिर जाकर श्री रविदास के दर्शन किए । उन्होंने कहा- रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गुरु रविदास जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा- महान संत गुरु रविदास जी ने बिना भेद-भाव के परस्पर प्रेम और समता का व्यवहार करने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें  Ravidas Jayanti 2022: संत रविदास के दोहों में छिपे हैं लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र, इनसे बदल सकता है आपका जीवन

योगी ने वाराणसी के संत रविदास मंदिर में किए दर्शन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Up Cm Yogi Adityanath) ने वाराणसी में संत रविदास मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में 'सीर गोवर्धन' के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास हेतु राज्य सरकार समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उनकी (संत रविदास) पावन जन्मस्थली के समग्र विकास हेतु पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 'सीर गोवर्धन' में स्थापित संत रविदास जी की कांस्य प्रतिमा सामाजिक सद्भाव का संदेश दे रही है। लाखों जनआस्था की भूमि सीर गोवर्धन में आज कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क निर्माणाधीन है। यह हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली 'सीर गोवर्धन' उत्तर प्रदेश की  सांस्कृतिक नगरी काशी में है।

यह भी पढ़ें संत रविदास मंदिर में प्रियंका गांधी ने कुछ इस तरह की पूजा, सिर पर रखा दुपट्टा-PHOTOS

कौन थे संत रविदास 
संत रविदास भारत में 15वीं शताब्दी के एक महान संत दार्शनिक, समाज सुधारक और भक्त थे। यूपी के काशी में जन्मे संत रविदास निर्गुण परंपरा के संवाहक थे। सामाजिक सुधार के लिए अपने महान लेखों के जरिये संत रविदास ने कई प्रकार के आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिए।पैतृक कार्य करते हुए उन्होंने अपना जीवन भगवान की भक्ति में समर्पित कर दिया, साथ ही सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। संत रविदास जी (Ravidas Jayanti 2022) ने समाज की बुराइयों के खिलाफ भी बहुत कुछ लिखा। उनके विचार और दोहे आज भी समाज को सही रास्ता दिखाते हैं 

यह भी पढ़ें Ravidas Jayanti 2022: संत रविदास के इस मंदिर में है 200 किलो से ज्यादा सोना, 130 किलो की तो सिर्फ पालकी है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts