कानून मंत्री का सवाल- कहां है मंदी? गांधी जयंती पर 3 फिल्मों ने कमाए 120 करोड़ रुपए

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन-तीन फिल्में करोड़ों रुपए का कारोबार कर रहीं हैं, तो फिर कैसे मान लिया जाए कि देश में आर्थिक मंदी है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 11:51 AM IST / Updated: Oct 12 2019, 05:24 PM IST

मुंबई. शनिवार को मुंबई में पत्रकारों से बात की। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन-तीन फिल्में करोड़ों रुपए का कारोबार कर रहीं हैं, तो फिर कैसे मान लिया जाए कि देश में आर्थिक मंदी है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की। उन्होंने कहा कि देश में मोबाइल, मेट्रो और सड़कें बन रही हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है।

महंगाई दर नियंत्रण में हैं- रवि शंकर प्रसाद
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कानून मंत्री ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था का आधारभूत ढांचा मजबूत है और महंगाई दर नियंत्रण में हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि एफडीआई सबसे ऊंचे स्तर पर है। रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जीडीपी की विकास दर बरकरार है। देश में मोबाइल मैनुफैक्चरिंग की 268 फैक्ट्रियां हैं। मेट्रो का निर्माण हो रहा है, रोड बन रहा है, उन्होंने कहा कि लोगों के पास नौकरी है। प्रसाद ने एनएसएसओ की तरफ से जारी किए गए नौकरी के आंकड़ों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि देश में मंदी नहीं है।

Latest Videos

किसानों की आत्महत्या के सवाल पर दिया ये जवाब
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर ने अपने दावे के समर्थन में ईपीएफ के आंकड़े बताए और किसानों की आत्महत्या के सवाल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम आत्महत्या के कारणों का पता लगा रहें हैं। मरहम लगा रहे हैं। जब उनसे शिवसेना के घोषणा पत्र के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!