मोदी ने अपने जन्मदिन पर मां के साथ बिताए आधे घंटे, पैर छूकर आशीर्वाद लिया फिर साथ में खाया खाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 69 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने केवडिया में रैली को संबोधित किया। मंच पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे। मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा केम छो। मोदी ने कहा, 'कभी मुझे मन करता था कि फोटो निकालूं, लेकिन आज मन कर रहा था कि काश मेरे हाथ में कैमरा होता।' 
उन्होंने कहा, 'मैं कैमरामैन से कहूंगा कि मेरी तस्वीर तो बहुत निकाल ली, अब जरा इस जनसागर और जलसागर के संगम की तस्वीर निकालें।' 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2019 7:30 AM IST / Updated: Sep 17 2019, 03:17 PM IST

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 69 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने केवडिया में रैली को संबोधित किया। इसके बाद करीब 3 बजे गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से उनके आवास पर मुलाकात की। फिर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मां के साथ पारम्परिक सादा गुजराती खाना खाया। करीब आधे घंटे तक मां के साथ रहे। 

केवडिया में रैली के दौरान मोदी ने क्या कहा?

Latest Videos

मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा केम छो। मोदी ने कहा, 'कभी मुझे मन करता था कि फोटो निकालूं, लेकिन आज मन कर रहा था कि काश मेरे हाथ में कैमरा होता।' उन्होंने कहा, 'मैं कैमरामैन से कहूंगा कि मेरी तस्वीर तो बहुत निकाल ली, अब जरा इस जनसागर और जलसागर के संगम की तस्वीर निकालें।' 

सरदार पटेल की मूर्ति को स्टैचू ऑफ लिबर्टी से तुलना की 

मोदी ने कहा कि अभी तक सरदार पटेल की मूर्ति देखने के लिए 23 लाख से अधिक पर्यटक आए हैं। हर रोज 6.5 हजार पर्यटक आते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर तो 34 हजार लोग आए थे। अमेरिका की स्टैचू ऑफ लिबर्टी को 130 साल हो चुके हैं। फिर भी उसे देखने के लिए रोजाना 10 हजार लोग आते हैं। 

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लड़ाई
मोदी ने कहा कि गुजरात टूरिज्म में और आगे बढ़ाना है। लेकिन ध्यान रखना है कि इसे प्लास्टिक से बचाए। पूरा देश सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। जल, जंगल और जमीन प्लास्टिक से मुक्त रहे, इसके लिए पूरी कोशिश करनी है। 

माइक्रो इरिगेशन से गुजरात को फायदा : मोदी

उन्होंने कहा कि आईआईएम अहमदाबाद की एक रिसर्च में सामने आया कि माइक्रो इरिगेशन के कारण ही गुजरात में 50 प्रतिशत तक पानी की बचत हुई है। 40 प्रतिशत तक लेबर कॉस्ट कम हुई और बिजली की बचत भी की गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल