केंद्रीय कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, मछुआरों से लेकर प्रवासियों तक को मिलेगा लाभ

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, आज की कैबिनेट की बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो कि प्रवासियों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, ऋण की आसान उपलब्धता, मत्स्य पालन क्षेत्र में अवसरों को भुनाने  पर केंद्रित हैं। ये फैसले कई नागरिकों को लाभान्वित करेंगे।

नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने कोरोना संकट के मद्देनजर घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके बाद कई योजनाओं को हरी झंडी दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, आज की कैबिनेट की बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो कि प्रवासियों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, ऋण की आसान उपलब्धता, मत्स्य पालन क्षेत्र में अवसरों को भुनाने  पर केंद्रित हैं। ये फैसले कई नागरिकों को लाभान्वित करेंगे।

मछली पालन के क्षेत्र में आएगी क्रांति
पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल की मीटिंग में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पर जानकारी दी। उन्होंने कहा, यह योजना मत्स्य पालन के क्षेत्र में क्रांति लाएगा। योजना के तहत अत्याधुनिक तकनीक और आधारभूत ढांचे का विकास होगा। वहीं वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। पीएम ने कहा, हमारे कठोर परिश्रमी मछुआरों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

Latest Videos

किन योजनाओं को हरी झंडी
कैबिनेट ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) की शुरुआत कर तीन लाख करोड़ रुपए तक की अतिरिक्त फंडिंग, एनबीएफसी/एचएफसी की नकदी की समस्या के समाधान के लिए विशेष नकदी योजना, प्रवासियों/फंसे हुए प्रवासियों के लिए खाद्यान्नों के आवंटन के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज को स्वीकृति दी।

देश में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा केस
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। पिछले कुछ दिन से रोजाना औसतन 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अगर इसी रफ्तार से संख्या बढ़ती रही, तो जून के पहले हफ्ते तक मरीजों की संख्या 2 लाख से ज्यादा होने का अंदेशा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका