
नई दिल्ली. कोरोना महामारी में ड्यूटी करते हुए संक्रमण से जान गंवाने वाले मुंबई पुलिस के जवानों के परिजनों को 65-65 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया, मृत पुलिसकर्मियों के परिवार को 50 लाख रुपए और एक आश्रित के लिए नौकरी मिलेगी। साथ ही मुंबई पुलिस फाउंडेशन से 10 लाख रुपए और निजी बैंक बीमा कवर के जरिए पांच लाख रुपए की सहायता की जाएगी।
मुंबई में 8 पुलिसकर्मियों की मौत, 600 से ज्यादा संक्रमित
कोरोना वायरस की वजह से अब तक मुंबई में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है और 600 से ज्यादा संक्रमित हैं। कोरोना के कारण मुंबई पुलिस ने चंद्रकांत जी. पेंडुरकर (57), संदीप एम. सुर्वे (53), शिवाजी एन. सोनवने (57), सुनील डी. कारगुटकर, मुरलीधर एस. वाघमारे (55), भगवान एस. पार्टे (46), मधुकर वाई. माने (57) और अमोल एच. कुलकर्णी (32) को खो दिया है।
48 घंटे के अंदर ट्रांसफर होगा पैसा
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह पैसा 48 घंटे के अंदर परिवार के सदस्यों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
महाराष्ट्र में भारी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं। इनकी संख्या 1400 के करीब है। राज्य में 12 से ज्यादा पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं। हालात ये हैं कि मुंबई में पुलिस को राहत देने के लिए सीएपीएफ की 5 कंपनियां तैनात की जा रही हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना से 1325 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक कुल 1325 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की बात करें तो यहां पर फिलहाल 26 हजार 164 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं 9639 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.