गुरु तेज बहादुरजी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर बोले मोदी-नई पीढ़ी को भी इनके बारे में समझना जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नौवें सिख गुरु तेग बहादुरजी की 400वीं जयंती (प्रकाश पुराब) मनाने के लिए गठित एक उच्च-स्तरीय समिति (HLC) की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। बता दें कि मुख्य समारोह 23 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई तक चलेगा। लेकिन बाकी कार्यक्रम सालभर चलेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 3:34 AM IST / Updated: Apr 08 2021, 04:03 PM IST

नई दिल्ली. कोरोनाकाल के बीच नौवें सिख गुरु तेग बहादुरजी की 400वीं जयंती (प्रकाश पुराब) 23 अप्रैल से शुरू होगा, जो 1 मई तक चलेगा। जयंती मनाने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति (HLC) गठित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इस समिति की बैठक को संबोधित किया। वे इसके अध्यक्ष हैं। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। पर्व के दौरान कोरोना संक्रमण जैसे मुद्दों पर भी फोकस किया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह भी मौजूद थे। बैठक में साल भर में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार ने पिछले साल गुरु तेग बहादुर जी की जयंती की 400वीं वर्षगांठ को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था।  HLC में प्रधानमंत्री सहित 70 सदस्य हैं। पीएम अध्यक्ष के रूप में हैं।

मोदी ने कहा

Share this article
click me!