
Mohammad Azaharuddin Sworn in Telangana Cabinet: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और कांग्रेस के सीनियर लीडर मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने तेलंगाना मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने आज सुबह राजभवन में पूर्व क्रिकेटर को शपथ दिलाई। उनके शामिल होने से लंबे समय से खाली चल रहा एक पद अब भर गया है। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार को मंत्रिमंडल में पहला मुस्लिम प्रतिनिधित्व भी मिल गया है।
अजहरुद्दीन को मंत्री बनाए जाने के समय पर आपत्ति जताते हुए, बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखा था और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। भाजपा प्रवक्ताओं ने तर्क दिया कि एक ऐसे शख्स को मंत्री बनाना, जिसने हाल ही में उसी सीट से टिकट मांगा हो, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ऑफिशियली पावर का गलत इस्तेमाल है। बता दें कि तेलंगाना में बीजेपी ने कांग्रेस के इस फैसले को 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को प्रभावित करने वाला कदम बताया है। अजहर जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहां मुस्लिम वोटर्स की आबादी करीब 30% है।
वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने इस कदम को सोशल जस्टिस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पूर्ति के रूप में सही ठहराया है। तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख महेश गौड़ के मुताबिक, "कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यकों के लिए कैबिनेट प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई थी। पहले की आंध्र प्रदेश सरकारों में भी हमेशा एक अल्पसंख्यक चेहरा शामिल होता था। हम बस लंबे समय से चले आ रहे असंतुलन को ठीक कर रहे हैं।"