ओडिशा: मोहन चरण माझी ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम ने दी बधाई, नवीन पटनायक रहे मौजूद

ओडिशा के सीएम के रूप में मोहन चरण माझी ने शपथ ग्रहण किया है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

 

भुवनेश्वर। 52 साल के मोहन चरण माझी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। चार बार विधायक रह चुके मोहन माझी को मंगलवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। वह ओडिशा के प्रमुख आदिवासी चेहरा हैं। कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इसके बाद मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए ओडिशा पहुंचे। नरेंद्र मोदी ने माझी को सीएम बनने पर बधाई दी।

Latest Videos

ओडिशा में भाजपा के पहले सीएम हैं मोहन चरण माझी
मोहन चरण माझी चौथी बार विधायक बने हैं। वह ओडिशा में भाजपा के बड़े आदिवासी नेता हैं। मनोज माझी ओडिशा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं। ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने माझी को शपथ दिलाई। इस भव्य समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे।

ओडिशा में 26 साल तक शासन करने वाले नवीन पटनायक कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले दिन में माझी ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद पटनायक का भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया।

भाजपा ने नवीन पटनायक को किया था आमंत्रित

ओडिशा के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। भाजपा ने समारोह के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद नेता नवीन पटनायक को भी आमंत्रित किया था। नवीन पटनायक कार्यक्रम में शामिल हुए।

बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हुए हैं। चुनाव में भाजपा को जीत मिली है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के तौर पर पटनायक का 24 साल का शासन खत्म हो गया। भाजपा ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीटें जीतीं। बीजद को सिर्फ 51 सीटें ही मिलीं।

यह भी पढ़ें- Andhra Pradesh oath ceremony Live: चंद्रबाबू नायडू ने ली CM पद की शपथ, डिप्टी सीएम बने पवन कल्याण

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए नरेंद्र मोदी

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन जनता मैदान में किया गया। यहां VVIPs के अलावा करीब 30,000 लोग शामिल हुए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'