Andhra Pradesh oath ceremony: चंद्रबाबू नायडू ने ली CM पद की शपथ, नहीं पहुंचे नीतीश

एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।  

 

विजयवाड़ा। TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। उन्होंने शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई दी। एक्टर से नेता बने जनसेना प्रमुख पवन कल्याण डिप्टी सीएम बने हैं। 

 

Latest Videos

 

चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के सामने मेधा आईटी पार्क में शपथ लिया है। पीएम ने शपथ लेने के बाद नायडू को गुलदस्ता देकर सीएम बनने की बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।  

अमित शाह मंगलवार रात आंध्र प्रदेश पहुंचे। उन्होंने घर जाकर नायडू से मुलाकात की और बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं आए हैं। इसको लेकर बयानबाजी हो रही है। राजद की ओर से कहा गया है कि NDA में सबकुछ ठीक नहीं है। इसपर जदयू की ओर से जवाब दिया गया है कि नहीं जाने के कई कारण हो सकते हैं। भाजपा ने कहा है कि गलत मतलब नहीं निकाले जाएं। 

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

1. नारा लोकेश

2. पवन कल्याण

3. किंजेरापु अटचेन नायडू

4. कोल्लू रवींद्र

5. नादेंदला मनोहर

6. पी. नारायण

7. वंगालापुडी अनिता

8. सत्य कुमार यादव

9. निम्माला राम नायडू

10. एनएमडी फारूक

11. अनम रामनारायण रेड्डी

12. पय्यावुला केसव

13. अनगनी सत्य प्रसाद

14. कोलुसु पार्थसारधि

15. डोला बलवीरंजनेया स्वामी

16. गोट्टीपति रवि कुमार

17. कंडुला दुर्गेश

18. गुम्माडी संध्यारानी

19. बीसी जरधन रेड्डी

20. टीजी भारत

21. एस. सविता

22. वासमसेट्टी सुभाष

23. कोंडापल्ली श्रीनिवास

24. मंडीपल्ली राम प्रसाद रेड्डी

चिरंजीवी-रजनीकांत समेत कई हाई-प्रोफाइल लोग समारोह में शामिल

समारोह में चिरंजीवी (पवन कल्याण के बड़े भाई) अपने बेटे एक्टर राम चरण के साथ शामिल हुए। इसके साथ ही रजनीकांत और मोहन बाबू जैसे कई अन्य हाई-प्रोफाइल लोग भी समारोह में शामिल हुए हैं। जनसेना प्रमुख पवन कल्याण के भतीजे अल्लू अर्जुन को भी समारोह में आमंत्रित किया। चंद्रबाबू नायडू के भतीजे जूनियर एनटीआर को भी निमंत्रण दिया।

यह भी पढ़ें- ओडिशा: आज शाम सीएम पद की शपथ लेंगे मोहन चरण माझी, नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

आंध्र प्रदेश के सीएम के रूप में चंद्रबाबू नायडू का यह चौथा कार्यकाल है। आंध्र के विधानसभा चुनाव में नायडू की तेलुगु देशम पार्टी को 175 में से 135 सीटें मिली हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market