रियासी बस हमले के आतंकी का स्केच जारी, सूचना देने वाले को 20 लाख का इनाम

जम्मू कश्मीर में रियासी बस हमले में शामिल एक आतंकी का स्केच जारी हुआ है। इसके साथ ही सूचना देने वाले को भी 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

Yatish Srivastava | Published : Jun 12, 2024 3:22 AM IST

नेशनल न्यूज। वैष्णो देवी जा रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर हमला करने वाले आतंकी का स्केच जारी हुआ है।  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को रियासी में बस पर हमला करने वाले एक आतंकी का स्केच जारी कर दिया है। इसके साथ ही सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि इसी आतंकी ने बस के ड्राइवर को गोली मारी थी। आतंकी ने भारतीय सेना के जैसे कपड़े पहने थे। घटना से वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल है। 

9 लोगों की हुई थी मौत
रविवार को यात्रियों से भरी बस वैष्णो देवी जा रही थी। शिवखोड़ी मंदिर से कटरा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों ने बस कई गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली बस के चालक का लगी जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से तीर्थ यात्री बस में सवार थे। इसमें चालक सहित 9 लोगों की मौत हुई है जबकि 41 घायल हो गए। 

Latest Videos

पढ़ें . Reasi Attack: जानें क्या है वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों पर हमला करने वाला आतंकी समूह TRF

प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर स्केच तैयार
रियासी बस हमले के आरोपी संदिग्ध आतंकी का स्केच प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दिए गए विवरण के आधार पर तैयार किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि आतंकी की कोई भी खबर मिलने पर पुलिस की ओर से जारी किए नंबर पर सूचना दें। यह भी कहा गया है कि आतंकी की सूचना देने वाले की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकी की तलाश में 11 टीमें लगाई गई हैं जो लगातार तमाम एरिया में उसकी तलाश कर रही है। 

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान