भारत के नए आर्मी चीफ होंगे लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जनरल मनोज पांडेय की जगह संभालेंगे कमान

Published : Jun 11, 2024, 11:17 PM ISTUpdated : Jun 12, 2024, 12:40 AM IST
Upendra Dwivedi

सार

ले.जन.उपेंद्र द्विवेदी, भारतीय सेना के वाइस-चीफ हैं। वर्तमान चीफ जनरल मनोज सी.पांडेय, 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। 

Indian Army new Chief appointment: केंद्र सरकार ने इंडियन आर्मी के नए मुखिया का ऐलान कर दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, इंडियन आर्मी के नए चीफ होंगे। उनकी नियुक्ति 30 जून को दोपहर बाद से प्रभावी होगी। ले.जन.उपेंद्र द्विवेदी, भारतीय सेना के वाइस-चीफ हैं। वर्तमान चीफ जनरल मनोज सी.पांडेय, 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।

 

 

जानिए कौन हैं अगले सेना प्रमुख?

देश के होने वाले अगले सेना प्रमुख ले.जन. उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 में हुआ था। 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में कमीशन दिया गया था। लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान ले.जन.उपेंद्र द्विवेदी ने विभिन्न कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में काम किया है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), डीआईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल है। सेना के उप प्रमुख नियुक्त होने के पहले लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी, 2022-2024 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित महत्वपूर्ण प्रभार संभाल चुके हैं।

रीवा सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सैनिक स्कूल रीवा, नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज, महू में भी कोर्स किया है। इसके अलावा उनको यूएसएडब्ल्यूसी, कार्लिस्ले, यूएसए में प्रतिष्ठित एनडीसी समकक्ष कोर्स में 'विशिष्ट फेलो' से सम्मानित किया गया। उनके पास रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम फिल और सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री हैं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें:

अश्विनी वैष्णव का आरोप-कांग्रेस ने एक भी आदिवासी सीएम नहीं दिया, बीजेपी के चार सीएम आदिवासी समाज के…

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे