सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' हटाने की प्रधानमंत्री की अपील, पीएमओ ने भी बदली DP

Published : Jun 11, 2024, 07:45 PM ISTUpdated : Jun 12, 2024, 12:20 AM IST
PM Modi oath taking ceremony

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वह मोदी का परिवार अब अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर से हटा लें। उन्होंने मोदी का परिवार लिखकर स्नेह देने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया है।

Modi ka Pariwar: लोकसभा चुनाव खत्म होने और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वह मोदी का परिवार अब अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर से हटा लें। उन्होंने मोदी का परिवार लिखकर स्नेह देने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया है। उधर, पीएमओ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की डीपी चेंज कर दी है। डीपी की जगह पर प्रधानमंत्री का फोटो लगाया गया है। जबकि प्रोफाइल पोस्टर पर संविधान को नमन करता हुए पीएम मोदी का फोटो लगाया गया है।

 

 

'मोदी का परिवार' हटाने की अपील

पीएम मोदी ने अपने एक्स के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया कि चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है। हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूँगा और अनुरोध करूँगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से 'मोदी का परिवार' हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।

पीएमओ का भी डीपी बदला…

नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पदभार संभालने के बाद पीएमओ की डीपी को भी बदल दिया गया है। डिस्पले पोस्टर पर संविधान को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा है तो डीपी पर पीएम मोदी का सामान्य फोटो लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:

मोहन चरण मांझी होंगे ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री, केवी सिंह देव और प्रवाती परिदा बनाए गए डिप्टी सीएम

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल