
नई दिल्ली. दक्षिण पश्चिम मानसून ने देश के 80 प्रतिशत हिस्से को कवर कर लिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में पूर्वी, मध्य और उत्तर-पूर्वी भारत में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इन्हीं क्षेत्रों में बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर बादलों की तेज गर्जना होने और बिजली गिरने की संभावना है।
जानिए क्या कहता है मौसम का मिजाज
उत्तर-पश्चिम भारत में आजकल में कई जगहों पर गर्जना और बिजली कड़कने के साथ बारिश होने का अनुमान है। उसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर वर्षा जारी रहेगी।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिनों के दौरान ज़बरदस्त बारिश हो सकती है। उत्तरी महाराष्ट्र से उत्तरी केरल के तटों के बीच बनी तटीय ट्रफ के प्रभाव से दक्षिणी कोंकण गोवा, कर्नाटक, केरल और माहे में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। इन भागों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश के साथ बादलों की गर्जना होने और बिजली गिरने की आशंका भी है।
भारतीय मौसम विभाग(IMD) के महानिदेशक मृत्युंजनय महापात्रा के अनुसार, मानसून अभी दक्षिण भारत, पूर्वी मध्य और पूर्वी, उत्तरपूर्वी भारत और उत्तरपश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। हालांकि दिल्ली को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। फिर भी यह समय से पहले पहुंचेगा। आमतौर पर दिल्ली में मानसून 27 जून तक ही पहुंचता रहा है।
IMD के मुताबिक, 17 जून से मुंबई के ठाणे और पालघर आदि के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.