मानसून सत्र: मानव तस्करी रोकथाम समेत सदन में पेश किए जाएंगे 29 विधेयक

पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा-  सांसदों की तरफ से उन्हें यहां बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए हैं और दोनों सदनों में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2021 1:56 PM IST / Updated: Jul 18 2021, 07:28 PM IST

नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। नरेन्द्र मोदी ने बैठक में कहा कि सांसदों की तरफ से उन्हें यहां बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए हैं और दोनों सदनों में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुझावों को सामूहिक रूप से लागू करने का प्रयास किया जाएगा। इस बार सदन के पटल में कई विधेयकों पर चर्चा होगी। मानसून सत्र, 2021 के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों की सूची

विधायी कार्य

इसे भी पढ़ें- मानसून सत्रः विपक्ष को भरोसे में लेने के लिए हुई सर्वदलीय मीटिंग, पीएम मोदी समेत 33 दलों के 40 नेता हुए शामिल


वित्तीय कार्य
2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों पर प्रस्तुतिकरण, चर्चा और मतदान तथा संबंधित विनियोग विधेयक को पेश करना,विचार करना और पारित करना।
2017-18 के लिए अनुदानों की अतिरिक्त मांगों पर प्रस्तुतिकरण, चर्चा और मतदान व संबंधित विनियोग विधेयक को पेश करना,विचार करना और पारित करना।

Share this article
click me!