कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच समय से पहले समाप्त हो सकता संसद का मॉनसून सत्र, मंत्री-सांसद पाए गए थे पॉजिटिव

14 सितंबर से शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र को जल्द समाप्त किया जा सकता है। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि सत्र के दौरान कई सांसद और केंद्रीय मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। और इसलिए लोकसभा की एडवाइजरी कमेटी सत्र को जल्दी खत्म किए जाने पर बैठक कर रही है।

नई दिल्ली. कोरोना काल में शुरू हुए संसद के मानसून सत्र को समय से पहले ही खत्म करने पर विचार किया जा रहा है। लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी इसको लेकर शनिवार को बैठक कर रही है। सत्र समाप्ति पर बैठक इसलिए हो रही है क्योंकि 14 सितंबर से शुरू हुए मॉनसून सत्र में अब तक कई सांसद और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

दरअसल, संसद सत्र के दौरान दो मंत्री और एक बीजेपी सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, एडवाइजरी की बैठक में 1 अक्टूबर तक चलने वाले सत्र को मंगलवार या बुधवार को समाप्त किया जा सकता है। संसद सत्र को समय से पहले समाप्त करने पर सरकार और विपक्ष में भी चर्चा हो चुकी है। हांलाकि रविवार को सरकार कृषि से संबंधित बिल पास करावाएगी।

कई सांसद और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

मालूम हो कि बीजेपी सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने संसद सत्र के दौरान राज्यसभा में भाषण दिया था जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि मानसून सत्र के शुरू होने से पहले कराई गई जांच में वो कोरोना निगेटिव पाए गए थे। वहीं संसद सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रहलाद पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव