लोकसभा में राहुल गांधी ने ऐसा क्या किया कि स्पीकर से कहना पड़ा- सॉरी सर, गलती हो गई, Video

Published : Jul 29, 2025, 06:40 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 06:45 PM IST
Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha

सार

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का जिक्र किया। उन्होंने डेस्क पर मुक्का मार दिया, जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष ने टोका।

Monsoon Session: लोकसभा में मंगलवार को दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाषण दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का जिक्र करते हुए वह गुस्सा हो गए। उन्होंने अपने डेस्क पर जोरदार मुक्का मार दिया। यह देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उन्हें टोके बिना रह नहीं सके। राहुल गांधी ने भी बिना समय गवाए अपने किए के लिए माफी मांग ली।

डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं तो प्रधानमंत्री संसद में कह दें ये बात

राहुल गांधी ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि मैंने सीज फायर करवाया। अगर वो झूठ बोल रहे हैं तो अपने भाषण में यहां प्रधानमंत्री जी कह दें कि वो झूठे हैं। आपने सीज फायर नहीं कराया। आपमें हिम्मत है तो कह दें कि हमने एक भी विमान नहीं खोए।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने किया ट्रंप के साथ लंच

कांग्रेस नेता ने कहा, "पहलगाम के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। सभी ने आतंकवाद की निंदा की। पहलगाम हमले के पीछे जो व्यक्ति था, वह पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर है। वह अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ लंच कर रहा था। ट्रंप ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ दिए और जो व्यक्ति भारत में आतंकवाद कर रहा है उसे आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा।"

 

 

यह भी पढ़ें- Monsoon Session: 'चीन राक्षस है, हमारी जमीन निगल रहा', लोकसभा में अखिलेश यादव ने यहीं ये 20 खास बातें

राहुल गांधी ने गुस्से में अपने डेस्क पर मारा मुक्का

इतना कहते हुए राहुल गांधी ने गुस्से में अपने डेस्क पर जोरदार मुक्का मारा। यह देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला टोके बिना रह नहीं सके। उन्होंने राहुल गांधी को थोड़ी देर के लिए भाषण देने से रोका। कहा- माननीय सदस्य, ये (डेस्क) सदन की संपत्ति है। इसको मत तोड़ो। इतना सुनते ही सांसद हंस पड़े। राहुल गांधी ने कहा, "सॉरी सर, गलती हो गई।" इसके बाद राहुल ने डेस्क को अपने हाथ से साफ किया। इसके बाद भाषण को आगे बढ़ाया।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग