
नई दिल्ली। दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान समेत कई राज्यों में शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक भारी बारिश हुई है। दिल्ली में बारिश के चलते भारी जल जमाव हो गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में भारतीय सेना के दो जवान पोशाना नदी में बह गए। उनके तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पूंछ के दुर्गम इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान पोशाना नदी पार करते समय नायब सूबेदार कुलदीप सिंह और एक और जवान अचानक आई बाढ़ में बह गए।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में खराब मौसम के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशलन हाईवे को बंद कर दिया गया है। इससे ट्रकों की लंबी लाइन लग गई है। खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया है। अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई। यह 31 अगस्त तक चलेगी।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पिति में आया फ्लैस फ्लड
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पिति जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते फ्लैस फ्लड (अचानक बाढ़ आना) और हिमस्खलन हो सकता है। इन दोनों जिलों में लगातार भारी बारिश की संभावना है। लाहौल और स्पीति के ग्राम्फू गांव और छोटा धर्रा में रविवार तड़के फ्लैस फ्लड आया और भूस्खलन हुआ। इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है। शिमला में तीन, चंबा में एक और कुल्लू में एक व्यक्ति की जान गई है।
दिल्ली में अगले 2 दिनों तक हो सकती है बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी। रविवार की सुबह शहर और इसके आसपास के इलाकों के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान के अनुसार दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान के अनुसार अगले दो-तीन दिन में दिल्ली के नरेला, अलीपुर, रोहिणी, बादिली, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, राजौरी गार्डन, लाल किला, राजीव चौक, आईटीओ और जाफरपुर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.