तेलंगाना: वारंगल में ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट से मिले पीएम मोदी, बताया प्रतिभा का पावरहाउस

तेलंगाना के वारंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट से मिले। उन्होंने कहा कि वेंकट प्रतिभा के पावरहाउस हैं। मैं उनके धैर्य को सलाम करता हूं।

Vivek Kumar | Published : Jul 9, 2023 2:45 AM IST / Updated: Jul 09 2023, 08:26 AM IST

वारंगल (तेलंगाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के वारंगल की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट से मुलाकात की। पीएम वेंकट की प्रतिभा से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वेंकट प्रतिभा के पावरहाउस हैं। इन्होंने अपनी विकलांगता को गायन में करियर बनाने के अपने सपने पर असर नहीं डालने दिया।

पीएम ने ट्वीट किया, "कामिसेट्टी वेंकट असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। वह ऊर्जा और प्रतिभा के पावरहाउस हैं। उन्होंने अपने ऑटिज्म को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और गायन के क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने नातू नातू गाया और डांस भी किया। मैं उनके धैर्य को सलाम करता हूं।"

Latest Videos

 

 

वामपंथी उग्रवाद में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले नरेंद्र मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने वारंगल में वामपंथी उग्रवाद में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, "वारंगल में मैं उन लोगों के परिवारों से मिला जिन्होंने वामपंथी उग्रवाद में अपने प्रियजनों को खो दिया। उनकी कहानियों ने मुझे गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने विपरीत परिस्थिति का सामना किया। विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की उनकी ताकत हमें काम करते रहने और शांतिपूर्ण व समृद्ध समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करता है।”

 

 

पीएम ने वारंगल में 6100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। वह मां भद्रकाली के मंदिर में गए और पूजा की। पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केसीआर पर भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए हमला किया। पीएम ने कहा कि केसीआर सरकार दिन-रात मोदी और केंद्र सरकार को गाली देने में लगी है।

यह भी पढ़ें-  तेलंगाना: KCR पर जमकर बरसे PM, बोले- सुबह-शाम मोदी को गाली देना ही इनका काम, दिया यह नाम

यह भी पढ़ें- मां भद्रकाली के सामने बैठ मोदी ने की पूजा, गाय को खिलाया चारा, देखें PM की तेलंगाना विजिट की कुछ खास PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election