
वारंगल (तेलंगाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के वारंगल की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट से मुलाकात की। पीएम वेंकट की प्रतिभा से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वेंकट प्रतिभा के पावरहाउस हैं। इन्होंने अपनी विकलांगता को गायन में करियर बनाने के अपने सपने पर असर नहीं डालने दिया।
पीएम ने ट्वीट किया, "कामिसेट्टी वेंकट असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। वह ऊर्जा और प्रतिभा के पावरहाउस हैं। उन्होंने अपने ऑटिज्म को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और गायन के क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने नातू नातू गाया और डांस भी किया। मैं उनके धैर्य को सलाम करता हूं।"
वामपंथी उग्रवाद में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले नरेंद्र मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने वारंगल में वामपंथी उग्रवाद में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, "वारंगल में मैं उन लोगों के परिवारों से मिला जिन्होंने वामपंथी उग्रवाद में अपने प्रियजनों को खो दिया। उनकी कहानियों ने मुझे गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने विपरीत परिस्थिति का सामना किया। विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की उनकी ताकत हमें काम करते रहने और शांतिपूर्ण व समृद्ध समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करता है।”
पीएम ने वारंगल में 6100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। वह मां भद्रकाली के मंदिर में गए और पूजा की। पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केसीआर पर भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए हमला किया। पीएम ने कहा कि केसीआर सरकार दिन-रात मोदी और केंद्र सरकार को गाली देने में लगी है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना: KCR पर जमकर बरसे PM, बोले- सुबह-शाम मोदी को गाली देना ही इनका काम, दिया यह नाम
यह भी पढ़ें- मां भद्रकाली के सामने बैठ मोदी ने की पूजा, गाय को खिलाया चारा, देखें PM की तेलंगाना विजिट की कुछ खास PHOTOS
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.