सार
तेलंगाना के वारंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केसीआर सरकार का काम दिन रात मोदी और केंद्र सरकार को गाली देना है। उन्होंने केसीआर सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार का नाम दिया।
वारंगल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना (Narendra Modi Telangana Visit) के वारंगल की यात्रा की। उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद भाजपा की रैली को संबोधित किया। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (के. चंद्रशेखर राव) और उनकी सरकार पर जमकर हमला किया। इसके साथ ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां की राज्य सरकार ने सिर्फ चार काम किए हैं। पहला- सुबह शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देना। पूरी डिक्शनरी इसी काम में लगाई। दूसरा- एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करना। तीसरा- तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपठ करना। चौथा- इन लोगों ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो दिया। आज तेलंगाना में ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं। KCR सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार।"
पहली बार सुनी दो राज्यों के बीच भ्रष्टाचार की डील की बात
नरेंद्र मोदी ने कहा, "अब तो दिल्ली तक इनके भ्रष्टाचार के तार फैल गए हैं। हम पहले दो देशों या दो राज्यों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरें सुना करते थे। यह पहली बार हुआ है जब दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगे हैं। ये दुर्भाग्य है कि जिस तेलंगाना के लिए जनता ने इतना संघर्ष किया, उस जनता को ऐसा दिन देखने की नौबत आई है। यहां सत्ता में जो परिवार बैठा है वो करोड़ों के घोटालों में लिप्त है। इस परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कस रहा है। इसकी पोल तेलंगाना के लोगों के सामने खुल गई है। यह परिवार अब तेलंगाना की जनता को गुमराह करने के लिए नए हथकंडे अपना रही है।"
भ्रष्टाचार पर खड़ी हैं परिवारवादी पार्टियों की नींव
पीएम मोदी ने कहा, "मैं जब भी तेलंगाना आता हूं आप सब लोगों की एक और झटपटाहट समझ आती है। आपलोगों ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन इस तरह परिवारवादी राजनीति के शिकंजे में तेलंगाना फंस जाएगा। परिवारवादियों को सिर्फ अपने बच्चों, बेटे-बेटियों के भविष्य की चिंता होती है। उन्हें दूसरे बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ये जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं उनकी नींव भ्रष्टाचार पर खड़ी होती है। परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश ने देखा है। परिवारवादी बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या बीआरएस दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक हैं।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "यहां की सरकार ने पिछले 9 साल में तेलंगाना के लोगों को सिर्फ धोखा दिया है। ये बड़ी संख्या में आपकी मौजूदगी हैदराबाद में उस परिवार की नींद हराम कर रही है। मैं देख रहा हूं कि अब तेलंगाना के लोगों ने भाजपा की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है।"
यह भी पढ़ें- मां भद्रकाली के सामने बैठ मोदी ने की पूजा, गाय को खिलाया चारा, देखें PM की तेलंगाना विजिट की कुछ खास PHOTOS