मोरबी पुल हादसाः 140 मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गुजरात हाईकोर्ट से कहा- जांच की निगरानी करें

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट को मोरबी पुल हादसे की जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया है।  हादसे में 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट को मोरबी पुल हादसे की चल रही जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया है। SC ने हाईकोर्ट से कहा कि हादसे की जांच और अन्य पहलुओं की समय-समय पर निगरानी की जाए। मोरबी पुल हादसे में 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। मामले की जांच गुजरात पुलिस द्वारा की जा रही है। 

जांच की निगरानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं लगाई गईं थी। याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सोमवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट के  चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने पहले ही इस घटना पर स्वत: संज्ञान ले लिया है। हाईकोर्ट द्वारा इस संबंध में कई आदेश दिए गए हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट अभी याचिकाओं पर सुनवाई नहीं करेगी। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- नार्को से पहले कराया जाएगा आफताब का ये टेस्ट, गड़बड़ हुई रिपोर्ट तो टल सकती है सच उगलवाने वाली जांच

30 अक्टूबर को हुआ था हादसा
सुप्रीम कोर्ट में हादसे में अपने दो रिश्तेदारों को खोने वाले और अन्य याचिकाकर्ताओं ने याचिका लगाई थी। इनमें हादसे की स्वतंत्र जांच कराने और सम्मानजनक मुआवजा दिए जाने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को गुजरात हाईकोर्ट जाने के लिए कहा। बता दें कि गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर को हादसा हुआ था। मच्छू नदी पर बना अंग्रेजों के जमाने का पुल अधिक लोगों के सवार होने से गिर गया था। हादसे में 140 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 47 बच्चे थे।

यह भी पढ़ें- Shraddha Walkar murder case: दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, केस CBI को ट्रांसफर करने HC में याचिका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM