दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे में मिली 75% रेटिंग

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है। मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में उन्हें 75% रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पांचवे स्थान पर हैं। 
 

नई दिल्ली। मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को  दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है। सर्वे में दुनिया के 22 बड़े नेताओं की लोकप्रियता का आकलन किया गया है। 75 फीसदी रेटिंग के साथ नरेंद्र मोदी सबसे आगे रहे।

पांचवे स्थान पर हैं जो बाइडेन
नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और तीसरे स्थान पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगियो आए। लोपेज ओब्रेडोर की रेटिंग 63 फीसदी और मारियो ड्रैगियो की रेटिंग 54 फीसदी रही। 41 फीसदी रेटिंग के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पांचवे स्थान पर हैं। बाइडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो छठे (39 प्रतिशत रेटिंग) और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सातवें (38 प्रतिशत रेटिंग) स्थान पर हैं। 

Latest Videos

जनवरी 2022 और नवंबर 2021 की रिपोर्ट में भी पहले नंबर पर थे मोदी
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और अमेरिका के नेताओं की लोकप्रियता पर नजर रख रहा है। इससे पहले जनवरी 2022 और नवंबर 2021 के रिपोर्ट में भी नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया था। 

यह भी पढ़ें- महिलाओं के टैलेंट और हुनर को भरपूर मौका देने 'वर्क फ्रॉम होम' में बड़ा बदलाव संभव, PM मोदी ने दी हिंट

मॉर्निंग कंसल्ट राजनीतिक चुनावों, निर्वाचित अधिकारियों और मतदान के मुद्दों पर रीयल-टाइम मतदान डेटा प्रदान करता है। यह दुनियाभर में रोज 20,000 से अधिक लोगों से इंटरव्यू करता है। सर्वे के लिए अमेरिका में औसत सैंपल साइज लगभग 45,000 है। अन्य देशों में यह 500-5000 के बीच है। सर्वे के लिए वयस्कों से ऑनलाइन बातचीत की जाती है। 

यह भी पढ़ें-  मई 2023 तक लड़ाई के लिए तैयार होगा INS Vikrant, चीन की चुनौती का करेगा मुकाबला, जानें क्यों है खास

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस