कर्नाटक में चलेगा डबल-इंजन सरकार का जादू, एंटी-इंकबैंसी फैक्टर नहीं, लोग मौजूदा सरकार के कामकाज से हैं खुश: राजीव चंद्रशेखर

Published : Mar 07, 2023, 07:28 PM IST
Rajeev Chandrasekhar

सार

राजीव चंद्रशेखर मंगलवार को मुंबई में मनी-कंट्रोल इंडिया फिनटेक कॉन्क्लेव को संबोधित करने पहुंचे थे। डिबेट में उन्होंने लोगों के सवालों का भी जवाब दिया।

Karnataka Assembly election 2023: केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) का दावा है कि कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार का जादू चलेगा और भाजपा स्पष्ट जनादेश के साथ सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में किसी प्रकार के एंटी-इंकबैंसी फैक्टर काम नहीं करने जा रहा है। लोग पूरी तरह से मौजूदा सरकार के कामकाज से खुश हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की है।

मनी कंट्रोल इंडिया फिनटेक कॉन्क्लेव में पहुंचे थे राजीव चंद्रशेखर

राजीव चंद्रशेखर मंगलवार को मुंबई में मनी-कंट्रोल इंडिया फिनटेक कॉन्क्लेव को संबोधित करने पहुंचे थे। डिबेट में उन्होंने लोगों के सवालों का भी जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कर्नाटक में हमें किसी प्रकार की एंटी-इंकबैंसी का सामना नहीं करना पड़ रहा है बल्कि वहां हम इंकबैंट गवर्नमेंट हैं और एंटी-इंकबैंसी का राज्य में कोई प्रभाव नहीं है। उन्होंने नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय और गुजरात में भाजपा की सत्ता में वापसी का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक में भी भाजपा की सत्ता बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी लहर जैसी बात अब नहीं रह गई है बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा ने इसे काफी पहले समाप्त कर दिया है।

बीजेपी अपने काम के नाम पर वोट मांगती

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी अपने सरकार के कामों के नाम पर वोट मांगती है। कर्नाटक में भी भाजपा सरकार के काम के नाम पर वोट मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 65 साल के कामकाज के मुकाबले भाजपा की मौजूदा सरकार के काम को प्रदेश के लोग सराहेंगे और भाजपा के ही पक्ष में वोट करेंगे।

कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल मई 2023 में समाप्त हो रहा है। उससे पहले वहां विधानसभा चुनाव होना है। भाजपा ने चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक HC से मदल विरुपक्षप्पा को अंतरिम जमानत, MLA समर्थकों का कवरेज कर रहे सुवर्णा रिपोर्टर और कैमरामैन पर हमला

भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया