
Mother Dairy Price Cut: ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। मदर डेयरी ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी ने अपने टेट्रा पैक दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर घटा दी है। इसके अलावा घी, पनीर और अन्य वैल्यू-ऐडेड डेयरी एवं प्रोसेस्ड फूड उत्पादों के दाम भी कम हो गए हैं।
बता दें कि ये नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। हाल ही में इन उत्पादों पर जीएसटी को 5% से घटाकर 0% कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह कदम उपभोक्ताओं को किफायती दामों पर सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले पैकेज्ड डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराने में मदद करेगा। ग्राहकों को राहत देते हुए मदर डेयरी ने अपने कई डेयरी और प्रोसेस्ड फूड उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।
दूध की कीमतों में भी मदर डेयरी ने राहत दी है। अब 1 लीटर टेट्रा पैक की कीमत ₹75 हो गई है। पहले इसकी कीमत ₹77 थी। वहीं, 450 मिलीलीटर पाउच की कीमत अब ₹32 हो गई है, जबकि पहले यह ₹33 थी। मदर डेयरी ने पनीर, मक्खन, मिल्कशेक और घी के दामों में भी कटौती की गई है। अब पनीर के 200 ग्राम पैक की कीमत 92 हो गई है, जो पहले 95 रुपए की थी, जबकि 400 ग्राम पैक अब ₹174 में मिलेगा, पहले यह ₹180 था। मलाई पनीर के 200 ग्राम पैक की कीमत भी घटकर ₹97 हो गई है, जो पहले ₹100 थी।
यह भी पढ़ें: Assam ACS Officer Nupur Bora: असम की अधिकारी के घर से मिला 90 लाख कैश, जानें कौन हैं नूपुर बोरा?
दूध के अलावा मक्खन की कीमतों में भी राहत दी गई है। 500 ग्राम का पैक अब ₹285 में मिलेगा, जबकि पहले यह ₹305 था। 100 ग्राम का पैक अब ₹58 में उपलब्ध है, जो पहले ₹62 था। मिल्कशेक 180 मिलीलीटर पैक अब ₹28 में मिलेगा। पहले ये ₹30 आता था। घी की कीमतों में भी कटौती की गई है। 1 लीटर कार्टन पैक अब ₹645 में मिलेगा, टिन पैक 1 लीटर का ₹720 में उपलब्ध होगा और 1 लीटर पाउच अब ₹645 में मिलेगा। गाय का घी जारअब ₹365 में मिलेगा जो पहले ₹380 था। वहीं, प्रीमियम गिर गाय का घी अब ₹984 में उपलब्ध होगा, जो पहले ₹999 था।
मदर डेयरी ने साफ किया है कि पाउच वाले दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि इन पर पहले से ही जीएसटी नहीं लगता था। कुछ दिन पहले अमूल ने भी कहा था कि 22 सितंबर से पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि इन पर पहले से ही 0% जीएसटी लागू है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.