
Assam ACS officer Nupur Bora:सोमवार को असम पुलिस ने ACS की अधिकारी नूपुर बोरा को कथित तौर पर अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों की एक टीम ने गुवाहाटी स्थित घर में छापा मारा था जहा से करीब 90 लाख रुपए नगद और 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के सोने के गहने बरामद हुए है। इसके अलावा उनकी बारपेटा स्थित किराए की जगह पर भी पुलिस ने छापा मारा था।
नूपुर बोरा गोलाघाट की रहने वाली हैं। 2019 में वह असम सिविल सेवा में शामिल हुई थीं और अभी वह कामरूप जिले के गोरोइमारी में सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि विवादित भूमि मामलों में नूपुर बोरा की कथित काफी शिकायतें मिलने के बाद पिछले 6 महीनों से उन पर नजर रखी जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी! सितंबर में मिलने वाली है लगातार 3 दिनों की छुट्टियां, बंद रहेंगे सारे,स्कूल, कॉलेज और बैंक
सरमा ने कहा, "जब वह बारपेटा राजस्व सर्किल में तैनात थीं, तब इस अधिकारी ने पैसे के बदले हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रांसफर की थी। हमने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के राजस्व मंडलों में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ ने नूपुर बोरा के कथित सहयोगी लाट मंडल सुरजीत डेका के घर भी छापा मारा। डेका बारपेटा के राजस्व मंडल कार्यालय में काम करते हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बारपेटा में मंडल अधिकारी रहते हुए नूपुर बोरा के साथ मिलकर कई जमीनें हड़पीं हैं।