वडोदरा पुल हादसा: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक मां की चीख-Video

Published : Jul 10, 2025, 02:29 PM IST
वडोदरा पुल हादसा।

सार

वडोदरा में पुल हादसे के बाद एक मां की दर्दनाक चीख सोशल मीडिया पर वायरल। डूबती कार में फंसे बेटे को बचाने की गुहार करती मां का वीडियो देखकर हर कोई सिहर उठा।

Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बना पुल टूटने से 15 लोगों की मौत हो गई। ऊँचे दो पिलर्स के बीच का स्लैब टूटकर नदी में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसी बीच, हादसे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपनी डूबती कार में फंसे बेटे को बचाने के लिए चीख रही है।

महिला अपने पति, बेटे, बेटी और दामाद के साथ बागदाना जा रही थी, तभी उनका कार पुल टूटने से नदी में गिर गई। महिला कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल आई, लेकिन बाकी लोग कार में ही फंसे रह गए। महिला का कमर तक पानी में खड़े होकर चीखने-चिल्लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आधी डूबी कार के पास खड़ी महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए चीख रही है, उसकी चीख पुल पर गूंज रही है।

 

 

इतनी गहराई से महिला को बचाना बहुत मुश्किल काम था। इसके लिए खास मशीनों की ज़रूरत थी। फिर भी, पुल पर खड़े लोग महिला को ढाढ़स बंधा रहे थे कि बचाव दल जल्द ही पहुँच जाएगा। पिछले बुधवार को 40 साल पुराने इस पुल के टूटने से दो भाइयों समेत 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। नौ लोगों को बचा लिया गया।

लगभग 900 मीटर लंबे इस पुल का दो पिलर्स को जोड़ने वाला स्लैब टूटकर नदी में गिर गया। पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि कार, वैन, ट्रक, ऑटो और एक बाइक नदी में गिर गए। हादसे में मरने वालों के परिवार को 2 लाख और 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए गए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान