ये आंदोलनजीवी क्या है? मोदी ने दी परिभाषा-ये ऐसे परजीवी हैं, जो हर आंदोलन में पहुंच जाते हैं

इस समय देश में किसान आंदोलन चल रहा है। इससे पहले CAA को लेकर दिल्ली में आंदोलन हुआ था। दोनों ही आंदोलन में कई ऐसे नाम सामने आए, जो हर आंदोलन में मौजूद रहे। ऐसे लोगों को मोदी ने 'आंदोलनजीवी' का नाम दिया है। जानिए राज्यसभा में मोदी ने क्या कहा?

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 6:46 AM IST / Updated: Feb 08 2021, 12:28 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोई भी और कहीं भी आंदोलन हो...कुछ लोग हर जगह मौजूद रहते हैं। मानों उन्हें आंदोलन का ही इंतजार रहता हो। रोजी-रोटी आंदोलन से ही चलती हो! ऐसे लोगों को मोदी ने 'आंदोलनजीवी' का नाम दिया है। मोदी सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे। मोदी ने अपने प्रभावी अंदाज में किसान आंदोलन से लेकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। लेकिन कुछ आंदोलनकारियों पर जो व्यंग्य मारा, वो चर्चा का विषय बन गया है। भले ही उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस तरीके से ऐसे लोगों को परिभाषित किया, वो मीडिया की सुर्खियों में हैं।

जानिए क्या बोले मोदी-

यह भी पढ़ें

राज्यसभा में हंगामा करने पर विपक्ष को लेकर पीएम मोदी ने क्यों कहा, 'मोदी है मौका लीजिए', लगने लगें ठहाके

इतिहास में 8 फरवरी: जब जामा मस्जिद से किया गया भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति का ऐलान

 

Share this article
click me!