मध्यप्रदेश उप चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने कमलनाथ से छीना स्टार प्रचारक का दर्जा

मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा वापस ले लिया। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई आचार संहिता के बार बार उल्लंघन करने के बाद की। 

भोपाल. मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा वापस ले लिया। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई आचार संहिता के बार बार उल्लंघन करने के बाद की। वहीं, कांग्रेस चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का रुख करेगी। 

हालांकि, चुनाव आयोग द्वार कमलनाथ के प्रचार पर रोक नहीं लगाई गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अगर अब कमलनाथ कहीं प्रचार करने जाते हैं, तो उनका खर्च उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जाएगा, जिस सीट पर वे प्रचार करने जाएंगे। 

Latest Videos

 

 


इमरती देवी पर टिप्पणी को लेकर जताई थी नाराजगी
इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को कमलनाथ के भाजपा की महिला उम्मीदवार इमरती देवी के खिलाफ आइटम शब्द के इस्तेमाल को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। आयोग ने कहा था कि यह प्रचार के संबंध में उसके परामर्श का उल्लंघन है। साथ ही आयोग ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा था।  

कमलनाथ ने कहा था 'आइटम'
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले दिनों ग्वालियर जिले की डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-सादे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। इतने में लोग बोले- इमरती देवी। इस पर हंसते हुए कमलनाथ बोले- आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। वह क्या आइटम है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम