2019 से पाकिस्तान के जेल में बंद MP के राजू पिंडारे लौटे भारत, गलती से कर लिया था सीमा पार

2019 से पाकिस्तान के जेल में बंद मध्य प्रदेश के खंडवा के राजू पिंडारे को मुक्त कर दिया गया है। वह गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे। उनपर जासूसी के आरोप लगे थे।

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के इंधावाड़ी के 44 साल के राजू पिंडारे 2019 से पाकिस्तान के जेल में बंद थे। वह गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे। पाकिस्तान के अधिकारियों ने उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया था। उनपर जासूसी के आरोप लगाए थे। बाद में पाकिस्तान के अधिकारियों को यकीन हुआ कि राजू निर्दोष है।

अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि राजू को पाकिस्तानी अधिकारियों ने अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर भारत के हवाले किया। अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े ने कहा कि पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की चार सदस्यीय टीम को राजू को वापस लाने के लिए अमृतसर भेजा गया है। अमृतसर रेड क्रॉस सोसायटी से हमें जानकारी मिली कि राजू को भारत को सौंप दिया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Latest Videos

14 फरवरी को पाकिस्तान ने कर दिया था मु्क्त

अमृतसर रेड क्रॉस सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुभाष शर्मा ने कहा कि राजू को पाकिस्तानी अधिकारियों ने 14 फरवरी को मुक्त कर दिया था। उसे सोमवार को खंडवा पुलिस के हवाले कर दिया गया। खंडवा के एसपी विवेक सिंह ने कहा कि राजू को वापस लाने के लिए वह पुलिस हेडक्वार्टर से लगातार संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें- हाथ में कट्टा-मुंह में सिगरेट और दलित परिवार को जान से मारने की धमकी, अब चर्चा में बाबा बागेश्वर के भाई

मानसिक रूप से अस्वस्थ है राजू

राजू की मां बसंता ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसे 2019 में स्थानीय अधिकारियों से पता चला था कि राजू को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है। इससे छह महीने पहले से वह लापता था। बसंता ने कहा कि उनका बेटा इधर-उधर घूमता रहता था, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह कैसे पाकिस्तान चला गया। बसंता ने कहा कि उनका परिवार बहुत गरीब है। राजू पर जासूस होने का आरोप लगाया गया वह पूरी तरह गलत है।

यह भी पढ़ें- तालियों की गूंज के साथ कुछ इस अंदाज में भारतीय सेना को मिली तुर्किए से विदाई, देखें खास तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?