MP: अब इमरती देवी ने कमलनाथ की मां-बहन को बताया 'आइटम', बोलीं - पागल हो गया कमलनाथ

गुरूवार को शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कमलनाथ की मां और बहन को आइटम कह दिया है। दरअसल हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कह दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 1:57 PM IST

भोपाल. चुनावों के दौरान अक्सर नेता अपनी मर्यादा भूल जाते हैं। मध्य प्रदेश के उपचुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है। गुरूवार को शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कमलनाथ की मां और बहन को आइटम कह दिया है। दरअसल हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कह दिया था। 

इसी को लेकर भाजपा कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हुई थी। इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कमलनाथ को फटकार लगा चुके हैं। चार दिन बाद अब इमरती ने भी ऐसे ही शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसकी जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य प्रमोद ने वीडियो शेयर करते हुए दी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में आचार्य प्रमोद भी शामिल हैं।

Latest Videos

क्या कहा इमरती ने?

विडियो में इमरती कह रही हैं कि‘वो बंगाल का आदमी है, वो मध्य प्रदेश में आया सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए। उसे बोलने की सभ्यता नहीं है तो उस व्यक्ति को क्या कहा जाए? वो मुख्यमंत्री पद से हट गया तो पागल हो गया। अब पागल बनकर पूरे प्रदेश में घूम रहा है तो उसका हम क्या कर सकते हैं। वह कुछ भी कह सकता है। मेरे प्रदेश का आदमी नहीं है, उसकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी, तो हमें ये पता थोड़ी है।’

कमलनाथ ने इमरती को आइटम कहा था

रविवार को कमलनाथ ने एक सभा के दौरान इमरती देवी को आइटम कह दिया था। विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई दी, ‘आइटम अपमानजनक शब्द नहीं है। विधायक का नाम नहीं याद आ रहा था, इसलिए ऐसा बोल दिया।’फिलहाल इसपर बुधवार को चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा था जिसका उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

कमलनाथ की विवादित टिप्पणी के करीब 45 घंटे बाद राहुल ने कहा था कि कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हैं, वे चाहे जो भी हों, लेकिन जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, मैं निजी तौर पर उसे पसंद नहीं करता।’ आपको बता दें कि राहुल की फटकार के बावजूद कमलनाथ ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट