
Kokilaben Ambani Hospitalised: रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।अस्पताल की टीम उनकी लगातार देखभाल कर रही है।
अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण पूरा अंबानी परिवार मुंबई लौट आया है। उन्हें कालिनी एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान अनिल और टीना अंबानी परेशान नजर आए। फिलहाल परिवार ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोकिलाबेन अंबानी की अच्छी तरह देखभाल की जा रही है।
कोकिलाबेन अंबानी ने 1955 में धीरूभाई अंबानी से शादी की थी। उनके चार बच्चे हैं मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना कोठारी और दीप्ति सल्गांवकर। कोकिलाबेन अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी और उनके परिवार के साथ मुंबई स्थित एंटीलिया में रहती हैं। उन्हें इस साल फरवरी में अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में भी देखा गया था। मीडिया ररिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस में कोकिलाबेन अंबानी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।