Mukesh Ambani के केस में खुलासा, क्राइम ब्रांच ने स्कॉर्पियो लाने वाले का लगाया पता, सामने आया फुटेज

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को अहम सुराग मिले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को मुलुंड टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज मिला है।

Rahul Yadav | Published : Feb 27, 2021 7:38 AM IST

मुंबई. देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को अहम सुराग मिले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को मुलुंड टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें रात 3 बजकर 05 मिनट पर सफेद इनोवा कार मुलुंड टोल क्रॉस कर ठाणे शहर में एंट्री कर रही है।

इनोवा में हो सकता है फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसी कार में स्कार्पियो का ड्राइवर भी पीछे की सीट पर बैठा है, जिसने खुद को छुपाकर रखा है। अब एजेंसियां घोडबंदर , ठाणे शहापुर, नासिक ,भिवंडी तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। बताया जा रहा है कि इनोवा में भी फर्जी नंबर प्लेट इस्तेमाल हो सकता है।

ये है पूरा मामला 

बीती 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़े मिली थीं। बुधवार रात 1 बजे के करीब एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी की गई थी। यहां दो गाड़ियां देखी गई थी, जिसमें एक इनोवा कार भी शामिल थी। गाड़ी का ड्राइवर एसयूवी को यहीं पार्क कर चला गया था। घर के बाहर संदिग्ध कार दिखने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।

आतंकी हमले के एंगल से भी की जा रही जांच 

जांच के दौरान एसयूवी कार स्कॉर्पियो के अंदर से जिलेटिन छड़ों के अलाना कुछ नंबर प्लेट भी बरामद हुई थीं। इसमें हैरान कर देने वाली बात ये है कि कार से बरामद कुछ नंबर प्लेटों पर छपे नंबर मुकेश अंबानी के सुरक्षा दस्ते में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों से मेल खाते हैं। अब पुलिस और एटीएस इस मामले में आतंकी एंगल से भी जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता