
मुंबई. देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को अहम सुराग मिले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को मुलुंड टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें रात 3 बजकर 05 मिनट पर सफेद इनोवा कार मुलुंड टोल क्रॉस कर ठाणे शहर में एंट्री कर रही है।
इनोवा में हो सकता है फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसी कार में स्कार्पियो का ड्राइवर भी पीछे की सीट पर बैठा है, जिसने खुद को छुपाकर रखा है। अब एजेंसियां घोडबंदर , ठाणे शहापुर, नासिक ,भिवंडी तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। बताया जा रहा है कि इनोवा में भी फर्जी नंबर प्लेट इस्तेमाल हो सकता है।
ये है पूरा मामला
बीती 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़े मिली थीं। बुधवार रात 1 बजे के करीब एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी की गई थी। यहां दो गाड़ियां देखी गई थी, जिसमें एक इनोवा कार भी शामिल थी। गाड़ी का ड्राइवर एसयूवी को यहीं पार्क कर चला गया था। घर के बाहर संदिग्ध कार दिखने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।
आतंकी हमले के एंगल से भी की जा रही जांच
जांच के दौरान एसयूवी कार स्कॉर्पियो के अंदर से जिलेटिन छड़ों के अलाना कुछ नंबर प्लेट भी बरामद हुई थीं। इसमें हैरान कर देने वाली बात ये है कि कार से बरामद कुछ नंबर प्लेटों पर छपे नंबर मुकेश अंबानी के सुरक्षा दस्ते में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों से मेल खाते हैं। अब पुलिस और एटीएस इस मामले में आतंकी एंगल से भी जांच कर रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.