
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के सांसद मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला की हिरासत का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूख अब्दुल्ला को कब रिहा किया जाएगा।
प्रश्नकाल के दौरान मुलायम सिंह ने पूछा, हमारे साथी फारूख अब्दुल्ला बगल में बैठते थे। उन्हें कब रिहा किया जाएगा। वह कब सदन में लौटेंगे। हालांकि, लोकसभा अक्ष्यक्ष ओम बिड़ला दूसरे सवाल पर बढ़ गए।
4 अगस्त को हिरासत में लिए गए थे फारूख अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने से पहले 4 अगस्त को केंद्र सरकार ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूख अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दल्ला और महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया था। इनके अलावा कई अलगाववादी नेता भी हिरासत में लिए गए थे। फारूख अभी अपने घर पर ही नजरबंद हैं। उन पर और उमर पर सरकार ने जन सुरक्षा कानून (पीएसए) कानून लगाया है।