2026 तक बन जाएगा मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, मंत्री ने कहा- तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

गुजरात के नवसारी में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के खम्भों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निर्माण कार्य की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।
 

नई दिल्ली। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (Mumbai Ahmedabad High speed Rail Corridor Project) पर तेजी से काम चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways Minister Ashwini Vaishnaw) ने निर्माण कार्य की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि गुजरात के नवसारी में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के खम्भों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के बारे में बुधवार को कहा था कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना 2026 तक तैयार हो जाएगी। कॉरिडोर बना रही एजेंसी नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने 116 किमी तक ट्रैक बिछाने के लिए जापान रेलवे ट्रैक कंसल्टेंट कंपनी लिमिटेड (जेआरटीसी) के साथ एमओयू साइन किया गया है। गुजरात के वडोदरा से लेकर साबरमती डिपो और वर्कशॉप के लिए 116 किमी लंबा ट्रैक बिछाया जाएगा। 

Latest Videos

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का निर्माण जल्दी करने के लिए रेलवे प्री कास्ट तकनीक का सहारा ले रही हैं। गुजरात के नवसारी में प्री कास्टिंग यार्ड में 40 मीटर स्पैन का प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (PSC) बॉक्स गर्डर की कास्टिंग की जा रही है।

508 किमी लंबा है प्रोजेक्ट
बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात को जोड़ने वाली इस परियोजना में गुजरात में 90 फीसद से ज्यादा जमीन अधिग्रहण हो चुकी है। काम की शुरुआत भी यहीं से हो रही है। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रॉजेक्ट (एमएएचएसआर) 508 किमी लंबा है। 

508 किलोमीटर में से 352 किलोमीटर गुजरात (348 किलोमीटर), दादरा और नगर हवेली (4 किलोमीटर) और 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में स्थित है। मैसर्स एलएंडटी 352 किमी में से, 325 किमी लंबाई के लिए कार्यकारी एजेंसी है। उन्हें दो पैकेज यानी C4 (237Km) और C6 (88Km) का ठेका दिया गया है।

मुंबई से अहमदाबाद जाने में लगेगा कम समय
हाई स्पीड रेल की मदद से मुंबई-अहमदाबाद-मुंबई आने-जाने में लोगों का काफी समय बचेगा। इस रेल प्रोजेक्ट के जरिए हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके विकसित होंगे, जिससे उन इलाकों में व्यापारिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।

 

ये भी पढ़ें

Indian Railway : ट्रेनों में अब सर्दियों में भी होगा गर्मी का अहसास, रेलवे बढ़ाने जा रही AC coach

'गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट' के फेज-1 को मिली मंजूरी, CM योगी ने जानकारी देते हुए PM मोदी को दी बधाई

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara