गोवा में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, घरों और दुकानों में घूसा पानी, मुंबई में भी अलर्ट जारी

Published : May 21, 2025, 03:07 PM IST
Heavy Rain Alert

सार

Heavy Rain Alert: गोवा में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कें जलमग्न हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। 

Heavy Rain Alert: गोवा में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार शाम से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कें तालाब जैसी दिख रही हैं और हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग परेशान हैं कि अगर अभी ऐसा हाल है तो मानसून में क्या होगा। खासकर नॉर्थ गोवा के मापुसा और मोरमुगाओ इलाके बुरी तरह प्रभावित हैं। राजधानी पणजी में भी सड़कों पर पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।राहत बनकर आई ये भारी बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है।

बारिश का एक डरावना वीडियो आया सामने

गोवा से बारिश का एक डरावना वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी से भरी सड़क पर अपनी स्कूटी को संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तेज बहाव के आगे उसकी कोशिश नाकाम हो जाती है। स्कूटी समेत वह शख्स पानी में बह जाता है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कई दूसरे वाहन भी पानी में फंसे हुए हैं और हालात बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं।

 

 

भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गोवा में बारिश का कहर अभी थमा नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर पेरनेम और मापुसा के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अकेले शहर में अब तक 16 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार को पूरे दिन तेज बारिश होती रही जिससे बच्चे से लेकर बूढ़ों तक को काफी परेशानी हुई।

यह भी पढ़ें: Ashoka University के प्रोफेसर अली खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

घरों और दुकानों में घुसा पानी

बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। पणजी समेत राज्य के कई हिस्सों में भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। शहर के एंट्री गेट, डीबी मार्ग, सेंट मैरी कॉलोनी और मीरामार जैसे इलाकों में जलभराव हो गया है। वहीं ओडक्सेल और तालेगांव में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। पेरनेम और कैनाकोना जैसे ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात हैं।

बारिश का कहर अभी थमा नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड