वैक्सीनेशन को हम तैयार लेकिन वैक्सीन की कमी कैसे दूर करेंगे...मुंबई मेयर ने उठाया बड़ा सवाल

मेयर पेडनेकर ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए वह पहले ही कमिश्नर को एक लिस्ट बनाने को कह चुकी हैं जो यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीन खरीदने में कौन-कौन हमारी मदद कर सकता है। हम मुंबई में वैक्सीन के लिए पूरी तैयारियां कर चुके हैं। लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। क्योंकि वैक्सीन अगर नहीं मिलता है तो हम सभी का वैक्सीनेशन नहीं करा पाएंगे। सबसे बड़ी बात की दूसरी डोज को भी प्रायरिटी में रखना होगा। 

मुंबई। 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाने के लिए अधिकतर राज्य तैयारियों में लग गए हैं। लेकिन इतनी मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति भी सुनिश्चित करना एक बड़ा टास्क होगा। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहली ही नहीं दूसरी डोज के लिए भी प्लानिंग करनी होगी। 

मेयर बोलीं-दोनों डोज की उपलब्धता जरूरी

Latest Videos

 

 

मेयर पेडनेकर ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए वह पहले ही कमिश्नर को एक लिस्ट बनाने को कह चुकी हैं जो यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीन खरीदने में कौन-कौन हमारी मदद कर सकता है। हम मुंबई में वैक्सीन के लिए पूरी तैयारियां कर चुके हैं। लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। क्योंकि वैक्सीन अगर नहीं मिलता है तो हम सभी का वैक्सीनेशन नहीं करा पाएंगे। सबसे बड़ी बात की दूसरी डोज को भी प्रायरिटी में रखना होगा। 

बीएमसी को मिला महज 1.5 लाख डोज

बीएमसी को महज डेढ़ लाख डोज वैक्सीन ही मिल सकी है। पूरे मुंबई के लिए यह बेहद कम है। इससे करीब तीन दिनों तक प्राइवेट व सरकारी माध्यमों से वैक्सीनेशन को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको पहला डोज लगाया जा चुका है तो उनको दूसरा डोज भी देना है। बेहद कम डोज की वजह से नए लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रहा। बीएमसी ने निर्णय लिया है कि वैक्सीन की बेहद कम आपूर्ति की वजह से दूसरी डोज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

मुंबई में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन की कमी

मुंबई में कोविड वैक्सीनेशन अभियान के लिए बीएमसी और सरकार ने 59 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए हैं। इसके अलावा 73 प्राइवेट अस्पतालों में 132 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य