गृहमंत्रालय ने राज्यों को जारी की नई कोविड गाइडलाइन, जहां 10 सैंपल में 1 पॉजिटिव निकल रहा, वहां होगी सख्ती

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने विभिन्न राज्य कड़े एक्शन ले रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मंगलवार को एक नई गाइलाइन जारी की। इसमें जिलों-शहरों और इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर कम से कम 14 दिन पाबंदियां लगाने को कहा है। जिन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट पिछले एक हफ्ते से 10 प्रतिशत से अधिक है और हास्पिटल में 60% तक बेड भरे हुए हैं, ऐसे राज्यों को विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2021 8:26 AM IST

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने राज्यों को नई गाइडलाइन दी है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने विभिन्न राज्य कड़े एक्शन ले रहा है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मंगलवार को एक नई गाइलाइन जारी की। इसमें जिलों-शहरों और इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर कम से कम 14 दिन पाबंदियां लगाने को कहा है। जिन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट पिछले एक हफ्ते से 10 प्रतिशत से अधिक है यानी 10 सैंपल में से 1 पॉजिटिव निकल रहा है और हास्पिटल में 60% तक बेड भरे हुए हैं, ऐसे राज्यों को विशेष ध्यान देने को कहा गया है। गृहमंत्रालय ने कहा है लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन लगाने से पहले उन इलाकों की हिस्ट्री निकालें। इसके आधार पर अस्पताल की संख्या, प्रभावित जनसंख्या, भौगोलिक प्रसार आदि का एक डेटा तैयार करें। इसे देखकर इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां पाबंदियां लगाएं।


केंद्र सरकार की कोरोना गाइड लाइन

  1. स्थानीय प्रशासन नाइट कर्फ्यू की अविध तय करेगा-जरूरी हो, तभी रात को निकलें
  2. सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहार यानी सब तरह के समारोह पर बैन
  3. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मूवी थिएटर, रेस्तरां और बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल और धार्मिक स्थान सब बंद

इन पर छूट या दिशा-निर्देश

  1. सरकारी और निजी क्षेत्र की आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी
  2. सार्वजनिक परिवहन-रेलवे, मेट्रो, बसों और कैब में क्षमता से आधी सवारियां ही रहेंगी
  3. शादियों में सिर्फ 50 लोग शामिल हों
  4. अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को मंजूरी
  5. आवश्यक वस्तुओं के परिवहन और अंतर-राज्यीय आवागमन
  6. ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम
  7. औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी, समय-समय पर रैपिड एंटीजन टेस्ट भी कराएं

यह भी जानें

कड़ी पाबंदियाें के चलते भारत में पिछले 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले घटे हैं। वहीं, मौतों की संख्या भी कम हुई है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली जैसे राज्यों में भी संक्रमण कम हुआ है। एक अच्छी बात यह भी कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। दो दिन पहले कोरोना के 3,54,533 केस मिले थे, जो पिछले 24 घंटे में घटकर 3,19,315 रह गए हैं। यानी 35 हजार से अधिक कम हुए। वहीं, दो दिन पहले 2,806 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पिछले 24 घंटे में यह संख्या घटकर 2,762 रह गई है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 2 दिन पहले 2,18,561 लोग ठीक हुए थे, जो पिछले 24 घंटे में बढ़कर 248,629 हो गई है। इस समय देश में एक्टिव केस 28,75,041 है, जबकि दो दिन पहले 28,07,333 थे।

 

Share this article
click me!