
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने राज्यों को नई गाइडलाइन दी है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने विभिन्न राज्य कड़े एक्शन ले रहा है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मंगलवार को एक नई गाइलाइन जारी की। इसमें जिलों-शहरों और इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर कम से कम 14 दिन पाबंदियां लगाने को कहा है। जिन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट पिछले एक हफ्ते से 10 प्रतिशत से अधिक है यानी 10 सैंपल में से 1 पॉजिटिव निकल रहा है और हास्पिटल में 60% तक बेड भरे हुए हैं, ऐसे राज्यों को विशेष ध्यान देने को कहा गया है। गृहमंत्रालय ने कहा है लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन लगाने से पहले उन इलाकों की हिस्ट्री निकालें। इसके आधार पर अस्पताल की संख्या, प्रभावित जनसंख्या, भौगोलिक प्रसार आदि का एक डेटा तैयार करें। इसे देखकर इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां पाबंदियां लगाएं।
केंद्र सरकार की कोरोना गाइड लाइन
इन पर छूट या दिशा-निर्देश
यह भी जानें
कड़ी पाबंदियाें के चलते भारत में पिछले 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले घटे हैं। वहीं, मौतों की संख्या भी कम हुई है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली जैसे राज्यों में भी संक्रमण कम हुआ है। एक अच्छी बात यह भी कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। दो दिन पहले कोरोना के 3,54,533 केस मिले थे, जो पिछले 24 घंटे में घटकर 3,19,315 रह गए हैं। यानी 35 हजार से अधिक कम हुए। वहीं, दो दिन पहले 2,806 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पिछले 24 घंटे में यह संख्या घटकर 2,762 रह गई है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 2 दिन पहले 2,18,561 लोग ठीक हुए थे, जो पिछले 24 घंटे में बढ़कर 248,629 हो गई है। इस समय देश में एक्टिव केस 28,75,041 है, जबकि दो दिन पहले 28,07,333 थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.