सुशांत के कपड़े, 56 बयान, जूस मग, 3 फोन...मुंबई पुलिस ने CBI को क्या-क्या हैंडओवर किया?

सुशांत सिंह की मौत केस में सीबीआई ने मुंबई पुलिस से हैंडओवर ले लिया है। मुंबई पुलिस ने सुशांत के कपड़े, सीसीटीवी फुटेज, 56 स्टेटमेंट सीबीआई को सौंप दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही सीबीआई एक्टिव हो गई है। 20 अगस्त की रात सीबीआई की टीम मुंबई पहुंची और अगले ही दिन से फुल एक्शन मूड में आ गई।

मुंबई. सुशांत सिंह की मौत केस में सीबीआई ने मुंबई पुलिस से हैंडओवर ले लिया है। मुंबई पुलिस ने सुशांत के कपड़े, सीसीटीवी फुटेज, 56 स्टेटमेंट सीबीआई को सौंप दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही सीबीआई एक्टिव हो गई है। 20 अगस्त की रात सीबीआई की टीम मुंबई पहुंची और अगले ही दिन से फुल एक्शन मूड में आ गई।

सीबीआई के पास सुशांत के तीनों फोन
पुलिस ने सीबीआई को फॉरेंसिक रिपोर्ट, पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप, कपड़े, जिन्हें पहनकर उन्होंने सुसाइड किया, सभी सामान सौंप दिया गया। इसके अलावा मोबाइल की सीडीआर एनालिसिस, केस डायरी, कंबल और बेडशीट भी सीबीआई के हवाले कर दी गई है। 

Latest Videos

मग-प्लेट भी सीबीआई के पास
मुंबई पुलिस ने वह मग प्लेट भी सीबीआई के हवाले  किया, जिसमें उन्होंने जूस पिया। पुलिस ने वह कपड़ा भी सीबीआई के हवाले कर दिया, जिससे उनके सुसाइड करने की बात कही जा रही है।

सबसे पहले सुशांत से कुक से पूछताछ
सुशांस सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने पहले दिन सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ कर रही है। नीरज मई 2019 से सुशांत सिंह राजपूत के यहां काम करता था। बिहार पुलिस ने भी कुक नीरज से पूछताछ की थी। बता दें कि सीबीआई ने 10 सदस्यों की टीम बनाई है, जो तीन हिस्सों में काम करेगी। लेकिन, जांच अधिकारियों के सामने कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

सुशांत के कुक ने क्या बताया था?
सीबीआई से पहले भी कुक नीरज ने मीडिया के सामने उस दिन की पूरी घटना बताई है। उन्होंने बताया था कि सुशांत उस दिन सात बजे जग गए थे। इसके बाद नीचे आए और मुझसे ठंडा पानी मांगा। बीमारी की वजह से उन्हें ठंडा पानी देने से मना किया गया था। रिया मैम ने कहा था। कुक नीरज ने बताया था कि मैंने उन्हें नॉर्मल से थोड़ा सा ठंडा पानी पीने के लिए दिया। पानी पीने के बाद वह मुस्कुराए थे। फिर अपने कमरे में चले गए। बाद में मैंने उन्हें जूस दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह