
Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। देश को उस काले दिन की याद दिला दी है, जब निर्दोष लोगों की जानें चली गई थीं। राणा के प्रत्यर्पण को लेकर जहां देशभर में उम्मीद और सख्ती दोनों का माहौल है। उसे स्पेशल प्लेन के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली लाया गया है जहां NIA और R&AW की टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही अपनी गिरफ्त में ले लिया। मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से ले जाया जाएगा। कुछ ही घंटों में तहव्वुर राणा को दिल्ली स्थित एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद अब तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है। उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल के एक हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 साल के राणा को रखने के लिए जेल में पहले से ही सारी सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें: Mumbai Terror Attacks से पहले तहव्वुर राणा ने 231 बार की डेविड हेडली से बात, चुना टारगेट
भारत लाए जाने के बाद तहव्वुर राणा का पहले मेडिकल चेकअप कराया जाएगा, फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी उसे कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि राणा, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमेन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का बेहद करीबी रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.