दिल्ली पहुंचा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, कमांडो तैनात

Published : Apr 10, 2025, 02:57 PM ISTUpdated : Apr 10, 2025, 03:02 PM IST
Tahawwur Rana

सार

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा आखिरकार भारत पहुंच गया है। उसे स्पेशल प्लेन के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली लाया गया, जहां NIA और R&AW की टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। देश को उस काले दिन की याद दिला दी है, जब निर्दोष लोगों की जानें चली गई थीं। राणा के प्रत्यर्पण को लेकर जहां देशभर में उम्मीद और सख्ती दोनों का माहौल है। उसे स्पेशल प्लेन के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली लाया गया है जहां NIA और R&AW की टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही अपनी गिरफ्त में ले लिया। मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से ले जाया जाएगा। कुछ ही घंटों में तहव्वुर राणा को दिल्ली स्थित एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।

भारत आया तहव्वुर राणा

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद अब तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है। उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल के एक हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 साल के राणा को रखने के लिए जेल में पहले से ही सारी सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें: Mumbai Terror Attacks से पहले तहव्वुर राणा ने 231 बार की डेविड हेडली से बात, चुना टारगेट

तहव्वुर राणा का पहले मेडिकल चेकअप कराया जाएगा

भारत लाए जाने के बाद तहव्वुर राणा का पहले मेडिकल चेकअप कराया जाएगा, फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी उसे कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि राणा, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमेन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का बेहद करीबी रहा है।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला