PM Modi-CM Yogi On Target. मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मंगलवार को धमकी भरे मैसेजेस मिले हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल, यह मैसेज पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर हैं। धमकी मिली है कि यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार निशाने पर हैं। फिलहाल मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिले धमकी भरे मैसेज
न्यज एजेंसी के अनुसार मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रुम को मंगलवार को मैसेज मिला। इस मैसेज में पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई और कहा गया कि दोनों निशाने पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मैसेज में यह भी कहा गया है कि 26/11 की तरह एक और हमला होगा। इस मामले में मुंबई पुलिस ने धारा 509 (2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने धमकी वाले मैसेज की जांच शुरू की
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि धमकी भरे मैसेज मिलने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। करीब 1 सप्ताह पहले भी पीएम मोदी और सीएम योगी जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में यूपी का एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया है।
यूपी हेल्पलाइन नंबर पर मिले थे धमकी वाले मैसेज
रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी के हेल्पलाइन नंबर 112 पर पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह व्यक्ति यूपी के ही गोरखपुर का रहने वाला है और 9 जुलाई की रात को उसने धमकी भरे कॉल किए थे। पुलिस ने कॉलर की लोकेशन को ट्रेस किया और उसके गांव तक पहुंची जहां से गिरफ्तारी की गई।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.