हनीट्रैप की कहानीः गैंग-लड़की और बिजनेसमैन, मुंबई से स्टार्ट-बेंगलुरू में खत्म

हनीट्रैप का मामला बढ़ता ही जा रहा है। खतरनाक गिरोह के जाल में फंसकर धन और धर्म दोनों से आदमी को नुकसान हो रहा है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 11, 2024 5:27 AM IST

कलबुर्गी:  पूरे राज्य को हिलाकर रख देने वाले हनीट्रैप मामले में आरोपियों ने मुंबई की एक युवती का इस्तेमाल करके एक व्यापारी को बड़ी ही चालाकी से जाल में फंसाया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उन्होंने कैसे इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित मुंबई की युवती ने भी पुलिस के सामने बताया है कि कैसे व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाया गया। नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कन्नड़प्रभा के साथ यह जानकारी शेयर की है।

 

Latest Videos

हनीट्रैप का खतरनाक प्लान:

मुंबई के एक होटल में काम करने वाली युवती को पहले तो दोस्ती का झांसा देकर कलबुर्गी बुलाया गया और फिर उसका इस्तेमाल करके अमीर व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसाने का खतरनाक प्लान बनाया गया। मदद और नौकरी का झांसा देकर युवती को कलबुर्गी लाया गया, जहां पहले तो उसका यौन शोषण किया गया और फिर एक अमीर व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाने की योजना बनाई गई।

6 महीने तक व्यापारी के आने-जाने की जानकारी जुटाने के बाद गिरोह ने यह सारी जानकारी युवती को दे दी। युवती को व्यापारी का मोबाइल नंबर देकर उससे संपर्क करने को कहा गया। मोबाइल चैटिंग और मैसेज के जरिए युवती ने व्यापारी को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया। जिस दिन व्यापारी हैदराबाद जा रहा था, उसी दिन युवती को भी वहां भेज दिया गया और उसे व्यापारी को फोन करने को कहा गया। युवती ने व्यापारी को बताया कि वह भी हैदराबाद में ही है और फिर होटल में उससे मिली।

बैंगलोर मॉल में डील

इसके बाद जब व्यापारी बैंगलोर गया तो यह गिरोह उसके पीछे-पीछे वहां भी पहुंच गया और युवती को भी बैंगलोर बुलाकर दोनों को ओरियन मॉल में मिलवाया। युवती ने खुद व्यापारी को फोन करके बताया कि वह बैंगलोर में है और उसे ओरियन मॉल बुलाया। जैसे ही व्यापारी मॉल में युवती से मिला, वैसे ही हनीट्रैप गिरोह वहां पहुंच गया और युवती से मराठी में पूछा कि वह इतने दिनों से कहां थी? इस पर युवती ने कहा कि वह इसी व्यापारी के साथ है और अब उसी से शादी करेगी। यह सुनकर व्यापारी के होश उड़ गए।

वहां से व्यापारी और युवती दोनों को कलबुर्गी लाया गया, जहां गिरोह के सदस्य राजू लेंगेटी (जो अब पुलिस हिरासत में है) ने व्यापारी को धमकाया। उसने बताया कि यह महाराष्ट्र का टाइगर गैंग है और यह लड़की उसी गैंग की सदस्य है। उसने व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि कर्नाटक में उसका कोई भी काम हुआ तो उसे ही बताना होगा।

पहले से ही परेशान व्यापारी जान से मारने की धमकी से डर गया और उसने पैसे दे दिए। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी राजू और प्रभु ने युवती के साथ फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने की बात कबूल कर ली है।

 

मुंबई की युवती ने दर्ज कराई शिकायत

फिलहाल कलबुर्गी पुलिस मुंबई की युवती द्वारा दर्ज कराई गई हनीट्रैप और बलात्कार की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। युवती को सिर्फ 70 हजार रुपये खर्च करने के लिए दिए गए थे, लेकिन गिरोह के सदस्यों ने लाखों रुपये की ठगी की है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि कैसे वह इस गिरोह के चंगुल में फंस गई। उसने बताया कि गिरोह उसके फोटो और वीडियो के जरिए उससे 10 लाख रुपये की और मांग कर रहा है। धारा 164 के तहत दिए गए अपने बयान में भी युवती ने आपबीती सुनाई है।

हनीट्रैप मामले की जांच सबूतों के आधार पर की जा रही है। कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त डॉ. शरणप्पा एस. ढगे ने बताया कि हम इस तरह से जांच कर रहे हैं कि अपराधी बच न पाए और निर्दोष फंस न जाए। पीड़ित व्यापारी ने अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है। अगर कोई भी पीड़ित है तो वह सीधे हमसे संपर्क कर सकता है। हम उसकी पहचान गुप्त रखते हुए जांच करेंगे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts