7 बाल बच्चे अल्लाह की देन, गरीबी मोदी की...देखें और क्या कहा इस महिला ने, Video Viral

Published : Apr 19, 2024, 01:27 PM ISTUpdated : Apr 19, 2024, 01:42 PM IST
viral

सार

लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के दौरान मुस्लिम महिला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें महिला राहुल गांधी को पीएम के रूप में देखना चाहती है।  

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान शूरू हो गया है। ऐसे में कई सारे वोटर अपने मतदान का प्रयोग कर घर भी लौट चुके हैं। मतदान के बाद एक महिला से एक चैनल की रिपोर्टर का वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए इस महिला वोटर ने महंगाई के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया और प्राइम मिनिस्टर के तौर पर वह किसे देश का नेतृत्व करते देखना चाहती है। 

राहुल बने पीएम तो गर्व की बात
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक मुस्लिम महिला ने रिपोर्टर से बातचीत में कहा कि, राहुल गांधी अगर देश के प्रधानमंत्री तो बहुत अच्छी बात है। यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है। रिपोर्टर ने पूछा कि गर्व की बात कैसे तो महिला ने कहा कि राहुल गांधी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। स्माार्ट फोन चलाने की बात पूछने पर महिला ने कहा कि उसके बच्चे चलाते हैं स्मार्ट फोन, वह नहीं चलाती। 

पढ़ें अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव समेत लोकसभा के लिए मतदान जारी, EVM मशीन में कैद होगी किस्मत

बाल-बच्चे अल्लाह का दिया हुआ, महंगाई मोदी की देन
रिपोर्टर ने पूछा कि गरीबी नहीं आई तो 7 बाल बच्चे कैसे, इस पर महिला ने कहा कि बाल-बच्चे तो सब अल्लाह का दिया है। बच्चे तो सब अल्लाह की देन हैं। रिपोर्टर ने पूछा गरीबी किसकी देन है, तो मुस्लिम महिला ने कहा, गरीबी तो मोदी जी की देन है। मुस्लिम महिला की बात सुन रिपोर्टर भी हंस पड़ी। 
 

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें