मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के राज भूषण चौधरी 234927 वोटों से जीते

MUZAFFARPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर भाजपा के राज भूषण चौधरी (Raj Bhushan Choudhary) जीत गये हैं, जबकि कांग्रेसकेअजय निषाद (Ajay Nishad) को हार मिली।

MUZAFFARPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर भाजपा के राज भूषण चौधरी (Raj Bhushan Choudhary) जीत गये हैं। राज भूषण चौधरी को 619749 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के अजय निषाद (Ajay Nishad) को 384822 वोट मिले। वहीं इंडिपेंडेंट कैंडिडेट आलोक कुमार सिंह को 17225 वोट मिले।

मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- मुजफ्फरपुर की जनता ने 2019 में बीजेपी के अजय निषाद को चुना सांसद

- अजय निषाद के पास 2019 में कुल 29 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, 1 केस दर्ज

- 2014 के इलेक्शन में मुजफ्फरपुर सीट पर खिला कमल, विनर अजय निषाद

- 2014 में अजय निषाद के पास कुल 14 करोड़ की संपत्ती थी, कर्ज 9 लाख

- JDU के कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद 2009 में बने मुजफ्फरपुर के सांसद

- कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के पास 2009 में 1 करोड़ की दौलत थी

- 2004 में मुजफ्फरनपुर की जनता ने JDU के जॉर्ज फर्नांडिस को दिया बहुमत

- जॉर्ज फर्नांडिस के पास 2004 के लोकसभा चुनाव में 3 करोड़ की संपत्ती थी

नोटः मुजफ्फरपुर चुनाव 2019 के दौरान यहां पर वोटर्स की कुल संख्या 1730553 थी, जबकि 2014 में कुल 1551363 वोटर थे। 2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अजय निषाद सांसद बने थे, उन्हें 666878 वोट मिला था। जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार राज भूषण चौधरी को 256890 वोट मिला था। हार का अंतर 409988 वोट था। वहीं, मुजफ्फरपुर संसदीय इलेक्शन 2014 में भारतीय जनता पार्टी का झंड़ा लहराया था। 469295 वोट पाकर अजय निषाद ने कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश पीडी सिंह (246873 वोट) को हराया था।

ये भी पढ़ें

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute