सीमा के पास स्थित विद्रोहियों के शिविर पर म्यांमार की सेना ने किया हवाई हमला, भारत के गांव में गिरा एक बम

म्यांमार की सेना ने भारत से लगी सीमा के करीब विद्रोही गुट चिन नेशनल आर्मी के शिविर पर हवाई हमला किया है। एक बम भारत के गांव में गिरा है। धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है। 
 

आइजोल। म्यांमार की सेना ने भारत से लगी सीमा के करीब हवाई हमला किया है। सीमा के पास म्यांमार के क्षेत्र में स्थित विद्रोही गुट (चिन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन) के शिविर पर हवाई हमला किया गया। इस दौरान एक बम भारत के गांव में गिरा है। बम धमाके से कोई हताहत नहीं हुआ है। म्यांमार की सेना द्वारा बमबारी किए जाने से मिजोरम राज्य के चम्फाई जिले में शिविर के पास दहशत फैल गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कम से कम एक गोला भारत के क्षेत्र में गिरा। चम्फाई जिले के एक अधिकारी के अनुसार बम धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। सीमा के पास नदी के किनारे मौजूद एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है। म्यांमार के अन्य क्षेत्रों में भी हवाई बमबारी की गई है। इसके चलते बांग्लादेश और थाईलैंड के साथ म्यांमार का तनाव बढ़ गया है। म्यांमार में लगभग दो साल पहले सेना ने तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से म्यांमार में अशांति है। 

Latest Videos

मंगलवार दोपहर को म्यांमार की सेना ने चिन राज्य के कैंप विक्टोरिया पर हवाई हमले शुरू किए थे। ये हमले रात तक जारी रहे। बुधवार को भी हमले किए गए। इन हमलों में विद्रोही संगठन चिन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन को निशाना बनाया गया। संगठन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हवाई हमले में उसके पांच सदस्यों की मौत हुई है, जिसमें दो महिलाएं थीं।

यह भी पढ़ें- क्या वाकई हर साल 2.60 इंच धंस रहा जोशीमठ, कुछ अफवाहें भी फैलाई जा रहीं, पढ़िए वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं? 

कैंप विक्टोरिया के करीब है भारत का फारकॉन गांव 
बता दें कि चिन राज्य के विक्टोरिया में जातीय सशस्त्र समूह चिन नेशनल आर्मी (CNA) का मुख्यालय कैंप है। यह मिलिशिया कुछ समय के लिए निष्क्रिय हो गया था। 1 फरवरी 2021 को म्यांमार के सैन्य तख्तापलट के बाद से इसने लोकतंत्र समर्थक नागरिक मिलिशिया के साथ मिलकर म्यांमार की सेना के खिलाफ अभियान शुरू किया है। कैंप विक्टोरिया के दो से पांच किलोमीटर के दायरे में मिजोरम का फारकॉन गांव है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय हिस्से में तियाउ नदी के पास काम करने वाले लोग गोलाबारी की आवाज सुनकर भाग गए।

यह भी पढ़ें- Weather report: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिन फिर से शीतलहर का अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?