MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • National News
  • क्या वाकई हर साल 2.60 इंच धंस रहा जोशीमठ, कुछ अफवाहें भी फैलाई जा रहीं, पढ़िए वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं?

क्या वाकई हर साल 2.60 इंच धंस रहा जोशीमठ, कुछ अफवाहें भी फैलाई जा रहीं, पढ़िए वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं?

जोशीमठ(Joshimath). जोशीमठ पर मंडराता प्रलय का खतरा कम होने के बावजूद लोगों द्वारा फैलाई जा रहीं अब अफवाहों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिंता जाहिर की है। इस बीच आईआईटी कानपुर के भू वैज्ञानिक(geologist) प्रो. राजीव सिन्हा ने एक नया खुलासा किया है। 2021 में चमोली में आई आपदा के बाद उत्तराखंड क्षेत्र में ड्रोन सर्वे कर चुके प्रो. सिन्हा ने  आगाह किया कि चूंकि जोशीमठ भूस्खलन के मलबे पर बसा है, जो भूर्गभ में पानी का सतह पर दबाव बनने पर धीरे-धीरे खिसक रहा है। जोशीमठ भूस्खलन और भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्र में है, इसका कारण यहां आने वाले हल्के भूकंप हैं। वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आईआईआरएस) ने करीब दो साल की सेटेलाइट तस्वीरों का अध्ययन करने के बाद सरकार को एक रिपोर्ट दी है। इसके अनुसार, जोशीमठ हर साल 6.62 सेंटीमीटर यानी करीब 2.60 इंच धंस रहा है। आईआईआरएस देहरादून के वैज्ञानिकों ने जुलाई 2020 से मार्च 2022 के बीच जोशीमठ और आसपास के करीब 6 किलोमीटर क्षेत्र की सेटेलाइट तस्वीरों का अध्ययन किया। इधर, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा-हमने अस्थाई तौर पर अपने जवानों को स्थानांतरित किया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम औली में अपने जवानों को स्थाई तौर पर तैनात करेंगे। जोशीमठ से माणा जाने वाली रोड पर कुछ दरारें हैं, जिसे BRO ठीक कर रहा है। इससे हमारी ऑपरेशनल रेडीनेस पर कुछ असर नहीं पड़ा है। जहां तक स्थानीय लोगों को मदद पहुंचाने की बात है तो हमने अपने अस्पताल, हेलीपैड आदि सिविल प्रशासन को दिए हैं, जिससे वे लोगों को अस्थाई तौर पर लोगों को स्थानांतरित कर सकें। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

4 Min read
Amitabh Budholiya
Published : Jan 12 2023, 08:46 AM IST| Updated : Jan 12 2023, 12:58 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 जनवरी को कहा था कि यहां सभी बड़े प्रोजेक्ट रोक दिए गए हैं, लेकिन दैनिकभास्कर की रिपोर्ट कुछ अलग कहानी कहती है। उसके अनुसार जोशीमठ से करीब 3 किमी दूर सड़क बनाने के लिए पहाड़ों पर ड्रिलिंग जारी है।
 

210

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आपदा प्रभावित जोशीमठ कस्बे(subsidence-hit Joshimath) का दौरा किया और प्रभावित लोगों के लिए अंतरिम सहायता की घोषणा की। हालांकि स्थानीय लोगों ने बद्रीनाथ हादसे की तर्ज पर मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और डैमेज भवन गिराने की कार्रवाई नहीं होने दी।

310

धामी ने जोशीमठ पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, "हम जोशीमठ के लोगों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। मुझे उनका पूरा समर्थन है। उनके (प्रभावित लोगों) हितों का ध्यान रखा जाएगा।" मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजार दर के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा, जो सभी हितधारकों को विश्वास में लेने के बाद तय किया जाएगा।

410

धामी ने कहा कि प्रभावित लोगों को 1.5 लाख रुपये की अंतरिम सहायता दी जा रही है और राहत और पुनर्वास के विवरण पर काम किया जा रहा है। धामी ने बताया कि प्रभावित परिवारों के बीच पैकेज राशि के वितरण एवं पुनर्वास पैकेज की दर सुनिश्चित करने के लिए चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में 19 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

510

धामी ने यह भी कहा कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि पूरा उत्तराखंड खतरे में है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा, "ऐसा प्रभाव नहीं बनना चाहिए। फरवरी में औली में अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन खेल होने जा रहे हैं। चार धाम यात्रा भी कुछ महीनों में शुरू होगी। इस तरह की गलत धारणा नहीं बननी चाहिए।"

610

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी विकास कार्य हो रहा है वहां इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच संतुलन होना चाहिए। धामी ने स्पष्ट किया कि केवल दो होटलों को टेक्निकली ध्वस्त किया जा रहा है न कि असुरक्षित के रूप में चिह्नित घरों को।
 

710

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह से भी अधिक समय पहले एक भूमिगत चैनल के फटने के बाद से मारवाड़ी वार्ड से रिसने वाले पानी का फोर्स लगभग आधा हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, "यह एक राहत देने वाली खबर है क्योंकि इससे पानी के लगातार रिसाव ने चिंता पैदा कर दी थी कि यह जोशीमठ में भूमि धंसाव को और बढ़ा सकता है।"

यह भी पढ़ें-क्या जोशीमठ पर मंडरा रहा 'प्रलय' का बड़ा खतरा टल गया है, पढ़िए चौंकाने वाला एक खुलासा

810

इस बीच, कस्बे में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वहीं प्रशासन प्रभावित परिवारों को सुरक्षित निकालने की कार्रवाई करता रहा। 18 और लोगों को अस्थायी राहत केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- जोशीमठ संकट: बढ़ती जा रही दरारें, रोते-बिलखते और विरोध करती भीड़ के बीच JCB का एक्शन जारी

910

चमोली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि जोशीमठ में खतरे के क्षेत्र से अब तक कुल 145 परिवारों को निकाला गया है।700 से अधिक घरों को असुरक्षित घोषित किया गया है। एक दूसरे से सटे दो होटल-सात मंजिला मलारी इन और पांच मंजिला माउंट व्यू एक दर्जन से अधिक घरों के लिए खतरा पैदा करते हुए सबसिडेंस जोन में अनिश्चित रूप से खड़े हैं। नोएडा के दो टावरों को गिराने वाले रुड़की स्थित केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) की मदद से इनके स्ट्रक्क्चर को टेक्निकली तरीके से गिराने की तैयारी मंगलवार को ही शुरू हो गई थी, लेकिन दोनों होटलों के मालिकों के विरोध के चलते इसे रोकना पड़ा। वे बद्रीनाथ जीर्णोद्धार मास्टरप्लान द्वारा विस्थापितों को दी गई पेशकश की तर्ज पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
 

1010

इससे पहले मुख्यमंत्री की सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि बाजार दर के अनुसार पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "सार्वजनिक हित में हितधारकों के सुझावों के बाद बाजार दर तय की जाएगी। स्थानीय लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा।"

सुंदरम ने कहा, "मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं। केवल दो होटलों को तोड़ा जाना है... डेंजर जोन में बने घरों को नहीं गिराया जाएगा। घरों पर रेड क्रॉस के निशान सिर्फ उन्हें खाली कराने के लिए हैं।" सुंदरम भू-धंसाव प्रभावित शहर के लिए नोडल अधिकारी भी हैं। हालांकि आक्रोशित स्थानीय लोगों ने धरने पर बैठना जारी रखा और अधिकारियों को होटलों को गिराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। लोगों ने कहा-"हम बद्रीनाथ की तर्ज पर मुआवजा चाहते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के सचिव ने कहा कि यह संभव नहीं है। मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा कि बाजार दर के अनुसार मुआवजा दिया जा सकता है। लेकिन जब हमने पूछा कि बाजार दर क्या होगी, तो उन्होंने कहा कि वह नहीं पता।

About the Author

AB
Amitabh Budholiya
बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved