मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतरी मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, 19 घायल

चेन्नई के पास कावराईपेट्टई में बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे 13 डिब्बे पटरी से उतर गए और दो में आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चेन्नई। मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (Mysore Darbhanga Bagmati Express) शुक्रवार की रात हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन चेन्नई के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके चलते बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। दो डिब्बों में आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 

Latest Videos

 

लूप लाइन पर चली गई थी एक्सप्रेस ट्रेन

हादसा क्यों हुआ रेलवे द्वारा इसकी जांच की जा रही है। घटना के पीछे किसी गहरी साजिश का अंदेशा है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार बागमती एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रैक पर भारी झटका लगने और फिर ट्रेन के लूप लाइन पर जाने की बात कही है। लूप लाइन पर मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। इसी से एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गई। हादसे के समय एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार करीब 109 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

सोशल मीडिया पर हादसे के बाद के वीडियो शेयर किए गए हैं। इसमें ट्रेन के दो डिब्बे में लगी आग को देखा जा सकता है। हादसे के बाद ट्रेन में सवार लोग आनन-फानन में बाहर आए। रेलवे द्वारा तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया।

रेलवे ने जारी किए ये इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर

दक्षिणी रेलवे-044-25354151 और 044-24354995

गुडूर: 08624 250795

ओंगोल: 08592 280306

विजयवाड़ा: 0866 2571244

नेल्लोर: 0861 2345863

यात्रियों को दूसरी ट्रेन से भेजा जाएगा

दक्षिण रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि हादसे के बाद डॉक्टरों, एम्बुलेंस, चिकित्सा राहत दल और अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया। सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। यात्रियों को ईएमयू से चेन्नई सेंट्रल ले जाया गया। उन्हें दरभंगा या अन्य स्थानों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक नई ट्रेन की व्यवस्था की गई। यात्रियों को मुफ्त भोजन, पानी और नाश्ता दिया गया।

यह भी पढ़ें- नासिक आर्मी स्कूल में गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान