दिल्ली: CRPF स्कूल के पास धमाके से दहशत, FSL की टीम पहुंची, कोई हताहत नहीं

Published : Oct 20, 2024, 12:25 PM IST
Delhi Blast

सार

दिल्ली के रोहिणी इलाके में CRPF स्कूल के पास रविवार सुबह ज़ोरदार धमाका हुआ। धमाके से स्कूल की दीवार, पास की दुकान और एक कार क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली में CRPF स्कूल के पास रविवार को रहस्यमयी धमाका हुआ। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस आई। इसके बाद जांच के लिए FSL (Forensic Science Laboratory) की टीम आई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देसी बम का धमाका हो सकता है। घटना सुबह 7:47 बजे की है। रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ था। दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ है।

दिल्ली पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज किया FIR

बम धमाके के चलते स्कूल की दीवार, पास की दुकान और एक कार को नुकसान हुआ है। दिल्ली पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया है। पुलिस ने विस्फोटक की जांच के लिए NSG बम निरोधक दस्ते की टीम से अनुरोध किया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि FSL रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच एक स्पेशल यूनिट को सौंपा जाएगा।

एक फायर सेफ्टी अधिकारी ने बताया, "हमें सुबह 7.50 बजे CRPF स्कूल की चारदीवारी के पास विस्फोट होने की सूचना मिली। हमने तुरंत दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। विस्फोट के कारण कोई आग नहीं लगी। कोई घायल नहीं हुआ। इसलिए हमारी गाड़ी वापस लौट आई।"

दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम और क्राइम यूनिट की एक टीम विस्फोट स्थल पर पहुंची और नमूने एकत्र किए। पुलिस ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।"

मौके पर पहुंचे एनएसजी कमांडो

धमाके की सूचना मिलने पर एनएसजी कमांडो मौके पर पहुंचे। स्कूल के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सबूतों को खोजने के लिए खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्कूल की दीवार के पास कई दुकानें हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video