दिल्ली के चांदनी चौक में नाटू नाटू गाने पर थिरके जर्मन राजदूत, बनाया शानदार वीडियो

दिल्ली के चांदनी चौक में जर्मनी के राजदूत और जर्मन दूतावास के कर्मचारियों ने ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले गाने नाटू नाटू पर डांस किया। जर्मन एंबेसी द्वारा 2.18 सेकंड का शानदार वीडियो जारी किया गया है।

नई दिल्ली। भारत की सैन्य और आर्थिक क्षमता बढ़ने के साथ ही सॉफ्ट पावर भी तेजी से बढ़ रही है। इसमें फिल्मों का भी बड़ा योगदान है। 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत को दो अवॉर्ड मिले। फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। वहीं, शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘द एलीफैंट व्हिस्परर्स’ को अवॉर्ड मिला।

ऑस्कर अवार्ड मिलने से पहले से ही 'नाटू नाटू' गाना दुनियाभर में लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। अवार्ड मिलने के बाद अब इस गाने पर थिरकने वालों का जोश बढ़ गया है। भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ फिलिप एकरमैन और जर्मन दूतावास के कर्मचारियों ने दिल्ली के चांदनी चौक में इस गाने पर डांस किया है। डांस प्रोग्राम को बेहद रोचक तरीके से फिल्माया गया है। जर्मन दूतावास द्वारा डांस का 2.18 सेकंड का वीडियो जारी किया गया है।

Latest Videos

 

यह भी पढ़ें- 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर जीता, लेकिन राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर को खर्च करने पड़े 20-20 लाख रुपए

कोरियन एंबेसी के कर्मचारियों ने भी किया था डांस

इससे पहले फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने पर दक्षिण कोरिया के दूतावास के कर्मचारियों ने डांस किया था। रिलीज होने के बाद से ही नाटू सांग ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। म्यूजिक लवर्स इस बेहद शानदार गाने पर थिरकने लगे थे। म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी ने 'नाटू नाटू' का म्यूजिक तैयार किया है। इसे चंद्रबोस ने लिखा है। फिल्म RRR को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है। इसे तेलगू, हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर संग इस दिन शुरू होगी Jr NTR की नई फिल्म, फिर एक्शन मोड में नजर आएगा साउथ सुपरस्टार

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'