नाग मिसाइल: DRDO के DG से जानिए कितनी ताकतवर है स्वदेशी मिसाइल

Published : Jan 23, 2025, 02:23 PM IST
नाग मिसाइल: DRDO के DG से जानिए कितनी ताकतवर है स्वदेशी मिसाइल

सार

डीआरडीओ ने तीसरी पीढ़ी की नाग मार्क 2 मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण किया। यह चुनौतीपूर्ण परीक्षण रक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है और भारत को विश्व शक्ति बनाने में मदद करेगा।

नई दिल्ली: डीआरडीओ के डायरेक्टर जनरल (डीजी) डॉ. बी के दास ने एशियानेट न्यूज़ को बताया कि तीसरी पीढ़ी की टैंक भेदी मिसाइल नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) का परीक्षण काफी चुनौतीपूर्ण था। इस परीक्षण की सफलता से रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र को नई तकनीक प्रदान करने के लिए अनुसंधान जारी है और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के सहयोग से इसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह एक चुनौतीपूर्ण परीक्षण था, जिसमें कम दूरी पर भी सटीक निशाना साधना महत्वपूर्ण था, और हम इसमें कामयाब रहे। डॉ. बी के दास ने स्पष्ट किया कि नई तकनीक से रक्षा क्षेत्र को मजबूत करके भारत को विश्व शक्ति बनाने का प्रयास है।

भारत की नाग मार्क 2 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक किया गया। यह तीसरी पीढ़ी की टैंक भेदी मिसाइल है, जिसे भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित किया है। इसके तीन फील्ड ट्रायल पहले ही सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि तीनों परीक्षणों में मिसाइल ने लक्ष्य को भेद दिया। इस सफलता के बाद उम्मीद है कि नाग मार्क 2 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम जल्द ही भारतीय सेना में शामिल हो जाएगा।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?